दशाश्वमेध इलाके में चली कार्बाइन से गोली, दो घायल
-ट्रामा सेंटर में चल रहा उपचार
वाराणसी (जनवार्ता)। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में स्थित माधव पान की दुकान पर बुधवार को अचानक कार्बाइन से गोली चली। जिसके कारण पूरे मार्ग पर अफरा तफरी मच गई। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पान खाने के लिए 39 बटालियन पीएसी का सिपाही अश्विनी कुमार त्रिपाठी पहुँचे। जहाँ अचानक उनका कार्बाइन गिरा और ट्रीगर दबने से एक राउंड फायरिंग हो गई। जिसमें सिपाही के दाहिने आँख में गोली छूते हुए पान की दुकान पर काम करने वाला चेतगंज निवासी ज्वाला प्रसाद की पैर में गोली लगी। यह देखते ही आसपास मार्गों पर अफरा तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
इस मामले पर एसीपी दशाश्वमेध का कहना है कि यह घटना एक दुर्घटना है। जिसमें दोनों घायल खतरे से बाहर है।