गंगा स्नान के दौरान दो किशोरों की डूबने से मौत
गाजीपुर। वृद्ध व्यक्ति के मृत्योपरान अंतिम संस्कार सम्पन्न कर गंगा नदी में स्नान करने गये लोगों में से दो किशोर गंगा नदी के गहरे पानी में चले जाने से डूब गये। घटना को लेकर गंगा नदी तट पर अफरातफरी मच गई। बताते चलें कि मंगलवार को सुबह एक वृद्ध व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया,उसमें मोती शर्मा उर्फ अमन पुत्र वीरेंद्र शर्मा उम्र 16 वर्ष और मोहित शर्मा पुत्र अनिल शर्मा उम्र 15 वर्ष निवासी बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर भी शामिल हुए थे। शव दाह के बाद लोग नहाने गये। नहाने के दौरान ही दोनों किशोर गहरे पानी में चले गए, जिससे वे डूबने लगे। वहां मौजूद अनिल शर्मा ने उन्हें बचाने का प्रयास किया परन्तु सफलता नहीं मिली और दोनों किशोर डूब गए। डूबने की सूचना मिलने ही गांव में हड़कंप मच गया और परिजन रोते बिलखते घाट पर जा पहुंचे। पुलिस, ग्रामीण गोताखोर और नाव व जाल के सहारे गंगा नदी में दोनों किशोरों की तलाश में लग गये। समाचार लिखे जाने तक दोनों बच्चों का कोई पता नहीं चल सका। शवों की तलाश जारी है।