अंतरप्रांतीय वाहन चोरों के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार चोरी के 9 मोटरसाइकिल,2 स्कूटी, पार्ट्स बरामद

अंतरप्रांतीय वाहन चोरों के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार चोरी के 9 मोटरसाइकिल,2 स्कूटी, पार्ट्स बरामद
ख़बर को शेयर करे

बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को 20 हजार का इनाम,वाहन चोरों पर गैंगेस्टर लगेगा,होगी सम्पत्ति जब्त
रामनगर(जनवार्ता)। थाना की पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के ढुंडीराज पुलिया के पास से अंतरप्रांतीय वाहन चोरों के दो शातिरों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र से पिछले दिनों हुई चोरी की 11 वाहनों को तथा 6 वाहनों के खुले पार्ट्स बरामद किया है।इसमें 9 मोटरसाइकिल और दो एक्टिवा स्कूटर है। रामनगर पुलिस की इस बड़ी सफलता पर थाना प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय एवं उनकी टीम को 20 हजार रुपए का इनाम दिया गया।

इस सम्बंध में थाना परिसर में पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री आर एस गौतम ने पत्रकारों को बताया की पिछले कुछ दिनों में रामनगर,लंका, भेलूपुर, चेतगंज थाना क्षेत्र से कई वाहनों के चोरी हुई थी।इस सम्बंध में पीड़ित पांच लोगों ने वाहन चोरी के मुकदमा दर्ज कराया था।इसे गम्भीरता से लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली श्री अमित पाण्डेय के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर वाहन चोरों का पता लगाने के लिए लगाया गया था।इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर मोदी स्कूल के समीप ढुंडीराज पुलिया के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों में क्रांति राजभर उर्फ दिनेश राजभर पुत्र स्व छेदी राजभर रोहनिया थाना क्षेत्र के कुरुहुआ।इसपर कुल 12 मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है ,दूसरा हैदर उर्फ टाटा पुत्र सैयद मुहम्मद अली मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र के गरौडी गांव का रहने वाला है। इसके ऊपर भी कुल 6 मुकदमें रामनगर और चेतगंज कमिश्नरेट में दर्ज है।इन दोनों के पास से 9 मोटरसाइकिल,2 एक्टिवा स्कुटी, चोरी गये वाहनों के पार्ट्स,औजार बरामद हुआ। पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह एक बड़ी कामयाबी है।ऐसे में पुलिस का मनोबल बढ़ाने, हौशला अफजाई के लिए उन्हें 20 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा करता हूं।उन्होंने कहा कि दोनों बदमाशों पर गैंगेस्टर लगेगा तथा उनके द्वारा अर्जित सम्पत्ति भी जब्त की जायेगी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक, भरत उपाध्याय, उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी भीटी,उप निरीक्षक अमित कुमार त्रिपाठी, हेडकांस्टेबल रविंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल गौरव भारती, हेडकांस्टेबल विनय कुमार सिंह, कांस्टेबल शिवबाबू पाल प्रमुख रूप से रहे।

इसे भी पढ़े   अचानक मुंह सूखने के साथ लगने लगती है प्यास,तो संभल जाइए ये गंभीर बीमारी के हैं शुरुआती लक्षण

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *