वाराणसी पुलिस से मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को लगी गोली भाजपा नेता की हत्या में थे शामिल
•307 गिरोह के सक्रिय सदस्य है दोनों बदमाश, गंभीर घायल।
वाराणसी(जनवार्ता)।वाराणसी में भाजपा नेता की हत्या के बाद सक्रिय हुई पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों बदमाश अत्यंत शातिर हैं तथा तीन सौ सात गैंग के सदस्य हैं।एक बदमाश के हाथ पर 307 का टैटू की बना है। वाराणसी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।
घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया ।
- DRM ऑफिस लहरतारा के पीछे के इलाके में आज तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ।
गत दिनों थाना सिगरा के जयप्रकाश नगर में एक बुजुर्ग व्यक्ति के हत्यारोपी हैं दोनो बदमाश ।
बदमाशों की पहचान राहुल और पवन के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि बदमाश राहुल के खिलाफ थाना सिगरा में पहले के भी अपराधिक मामले दर्ज हैं ।
ये दोनो बदमाश 307 गैंग के सदस्य हैं ।
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लगातार हत्यारोपियों को ट्रैक कर रही थी ।
थाना सिगरा पुलिस और क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट ऑपरेशन है ।
कमिश्नर पुलिस वाराणसी ए सतीश गणेश ने मौके पर पत्रकारों से कहा कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के थे तथा यह 307 गैंग चलाते थे इन्होंने 2 दिन पूर्व जयप्रकाश नगर में भाजपा नेता की हत्या की थी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।