जेवरात चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता)। सिगरा पुलिस ने धारा-379/411 आईपीसी व बढ़ोत्तरी धारा 411 आईपीसी से सम्बन्धित दो महिलाएं माया पाण्डेय निवासी प्लॉट नंबर 34 शिव नगर पिपौरी कानपुर ,पुष्पा यादव निवासी आनंद इनक्लेव फ्लैट नं0 303 नक्षत्र वाटिका कानपुर को गिरफ्तार किया गया। जहाँ स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसका खुलासा थाना सिगरा परिसर में मंगलवार को एसीपी चेतगंज ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वादी दीपक पाण्डेय कल्याण ज्वेलर्स (फ्रेंचाइजी) सिगरा के स्टोर मैनेजर की लिखित तहरीर के आधार पर चार जनवरी को मुकदमा दर्ज किया गया। बताया की जिसमें वादी द्वारा बताया गया की 2 जनवरी की दोपहर तीन कस्टमर हमारे स्टोर पर आए, जिनमे से दो महिला एवं एक पुरुष था। वे तीनों बैठकर गहने देखने लगे और तीनों कस्टमर ने स्टाफ से चूड़ियां दिखाने को कहा, स्टाफ चूड़ियां दिखा रहा था, कि उन्होंने स्टाफ को भ्रमित करके, चार चूड़ियां चुराकर ले गए। चूड़ियों का वजन 40.500 ग्राम है, जिनकी लगभग कीमत 260,000 है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के कब्जे से एक मोबाइल,25 हजार रुपये (चोरी के हिस्से में मिले रुपए) बरामद हुआ।