डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार दो युवक घायल
जौनपुर। थाना क्षेत्र के जौनपुर आजमगढ़ हाईवे के बाईपास पर चोरसंड लिलहा नहर पुल के पास शुक्रवार को डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार दो युवक घायल हो गये। लोगों ने एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी चोरसंड भिजवाया। जहां हालत गंभीर देख घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी। पुलिस के अनुसार आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के भैंसकुर गांव निवासी अर्जुन भारती और अरविंद कुमार एक ही बाइक से जौनपुर की तरफ जा रहे थे। लिलहा नहर पुलिया मोड़ पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दोनों घायल हो गये।