यूनियन बैंक के सहायक मैनेजर ने फांसी लगाकर की इहलीला समाप्त
प्रेमिका ने नहीं दिया साथ मौत को लगा लिया गले
दीनदयाल नगर।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र स्थित रविनगर में किराए के मकान पर रह रहे यूनियन बैंक के सहायक मैनेजर मानवेंद्र बिस्मिल ने बीती रात फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना व पूछताछ के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी 28 वर्षीय मानवेन्द्र बिस्मिल धानापुर स्थित यूनियन बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। वह मुगलसराय के रविनगर स्थित सरदार मनमीत सिंह के मकान में किराए पर रहते थे।वह प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी अपना काम काज निपटाकर खाने पीने के बाद अपने रूम में सोने चले गए उसके बाद सुबह उनका फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला।इसकी जानकारी के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मंगलवार प्रातः उनको उनके सहकर्मी ने जब कई कॉल किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ तथा वहां जाकर देखा तो अंदर से दरवाजा भी बंद था।दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब नहीं खुला तो इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक धानापुर के यूनियन बैंक में सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत थे तथा मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के निवासी थे। उनके सहकर्मी मित्र द्वारा फोन पर मिली जानकारी के बाद मौके पर जाकर फांसी पर लटक रहे शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन उनके मित्रों तथा आसपास से पूछताछ में प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।जानकारी यही है कि उनका किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसमें अन बन होने के वजह से यह घटना घटी है। इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने उनके मोबाइल को कब्जे में ले लिया है।
★सिर्फ अपने काम से मतलब रखते थे मानवेन्द्र
धानापुर यूनियन बैंक के कर्मचारियों का कहना है कि सहायक मैनेजर मानवेंद्र बिस्मिल प्रतिदिन दीनदयाल नगर से धानापुर यूनियन बैंक आते थे। वह अपना कामकाज करते थे। वह अपने काम से ही मतलब रखते थे। मृदुभाषी व मिलनसार भी थे
उनकी किसी तरह की कोई एक्टिविटी ऐसी नहीं थी जिससे ऐसी घटना करें। लेकिन किस तरह से यह घटना घट गई यह जांच का विषय है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।