गौरी-केदारेश्वर मंदिर में आराधना कर दिया स्वच्छता का संदेश

गौरी-केदारेश्वर मंदिर में आराधना कर दिया स्वच्छता का संदेश

वाराणसी (जनवार्ता)। सावन की शिवरात्रि के अवसर पर नमामि गंगे ने गौरी-केदारेश्वर मंदिर में भगवान शिव की विशेष आरती व पूजन किया। शिवमय माहौल में द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तुति और ‘ॐ जय शिव ओंकारा’ के जयकारों के बीच देश की सुख-समृद्धि की कामना की गई। मंदिर परिसर में सफाई कर सावन में पवित्र स्थलों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। गंगा जल अर्पित कर गंगा निर्मलीकरण की प्रार्थना भी की गई।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि सावन शिवरात्रि शिव-पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है, जो सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देता है।

उन्होंने प्रकृति को जीवनदायिनी शक्ति मानकर पर्यावरण संतुलन का आह्वान किया। आयोजन में सारिका गुप्ता, सुषमा कौशिक, पूनम सिंह, रेनू चौबे, सीता पाठक आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   अनाथ बच्चों संग अजय राय ने मनाया होली मिलन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *