Homeब्रेकिंग न्यूज़मुख़्तार अंसारी की हुई विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग पेशी

मुख़्तार अंसारी की हुई विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग पेशी

मऊ | रामसिंह मौर्या और सिपाही सतीश की हत्या तथा इस मामले से संबंधित गैंगस्टर एक्ट के मामले में बुधवार को बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई। उधर विधायक निधि के गबन के मामले में साक्षी निरीक्षक रामसिंह मौर्या कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। पहला मामला थाना दक्षिणटोला क्षेत्र का है। आरोप है कि 19 मार्च 2010 को अजय प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की हत्या के मामले के गवाह राम सिंह मौर्य और उनकी सुरक्षा में लगे सिपाही सतीश की एआरटीओ कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा अशोक कुमार सिंह की तहरीर पर पांच नामजद और कुछ अज्ञात हत्यारोपियों के विरुद्ध दक्षिण टोला थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसमें मुख्तार अंसारी सहित पांच लोगों को नामजद किया गया था। मामले में दोनों पक्षों की गवाही पूर्ण हो चुकी है। पत्रावली में बहस होनी है। प्रभारी विशेष न्यायाधीश एमपी/ एमएलए ने मामले में बहस के लिए 7 दिसंबर की तिथि नियत की है। दूसरा मामला दक्षिणटोला थाना क्षेत्र का है। राम सिंह मौर्य और सिपाही सतीश की हत्या के मामले को आधार बनाकर तत्कालीन थानाध्यक्ष दक्षिणटोला संदीप सिंह की तहरीर पर मुख्तार अंसारी व अन्य के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसमें साक्ष्य की कार्यवाही चल रही है। वहीं गैंगेस्टर एक्ट मामले में साक्ष्य के लिए 14 दिसंबर की तिथि तय की है। तीसरा मामला सरायलखंसी थाना क्षेत्र का है। अभियोजन के अनुसार विधायक निधि के गबन के मामले में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राम सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई। मामले में मुख्तार अंसारी, आनंद, बैजनाथ यादव और संजय सागर को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने विवेचना के बाद आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया है। इसमें साक्ष्य की कार्यवाही चल रही है। बुधवार को वादी मुकदमा निरीक्षक राम सिंह की जिरह होनी थी। लेकिन वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। एसीजेएम एमपी/एमएलए श्वेता चौधरी ने साक्ष्य के लिए 7 दिसंबर की तिथि तय की है। 

इसे भी पढ़े   चैत्र नवरात्रि : कन्या पूजन, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व जाने सिर्फ एक क्लिक में
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img