वाराणसी जिले के ग्राम प्रधान आक्रोशित, मनरेगा भुगतान में 23 करोड़ रुपये बकाया

वाराणसी जिले के ग्राम प्रधान आक्रोशित, मनरेगा भुगतान में 23 करोड़ रुपये बकाया
ख़बर को शेयर करे

विकासखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन और शीघ्र भुगतान की मांग की है
वाराणसी । जिले के आठो ब्लॉक पर 2 वर्ष से मनरेगा पदार्थ का पैसा बकाया लगभग 23 करोड़ रूपया न मिलने पर 29 जुलाई सोमवार को समय 11:00 दिन में मनरेगा के पदार्थ का पैसा ना मिलने के कारण 694 ग्राम प्रधानों में आक्रोश वाराणसी जिले में प्रदर्शन किया गया। ग्राम प्रधान पिछले दो वर्षों से मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्यों का भुगतान न होने के कारण आक्रोशित हैं जिले के आठों ब्लॉक में लगभग 23 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है जिसके कारण ग्राम सभा के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। प्रधानों पर शासन द्वारा आंगनवाड़ी, गोदाम,पंचायत भवन,खेलकूद बाउंड्री आदि कार्यों का दबाव है लेकिन भुगतान न होने से ये कार्य रुके हुए हैं।

प्रधानों ने मांग की है कि मनरेगा के तहत किए गए कार्यों का 10 अगस्त के अंदर भुगतान सुनिश्चित नहीं किया जाएगा तो वाराणसी जिला के 694 ग्राम प्रधान 11 अगस्त से जिला में धरना प्रदर्शन करेंगे यहां तक की 15 अगस्त को भी नहीं मानेंगे दुकानदारों के तगादा से ग्राम प्रधान डिप्रेशन में कितने चले गए दुर्घटना बीमा राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया जाए और मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए मनरेगा डोंगल ग्राम सभा को वापस किया जाए। प्रधानों का मानदेय 5000 से बढ़ाकर 35000 किया जाए तथा पेंशन के रूप में ₹25000 प्रति माह स्वीकृत किया जाए साथ ही प्रधानों को प्रोटोकॉल के तहत सुविधाएं प्रदान की जाएं।

ग्राम प्रधानों का कहना है कि भुगतान में देरी से वे मानसिक तनाव में आ रहे हैं और विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।

इसे भी पढ़े   CM बोम्मई कर रहे थे बैठक, तभी BJP कार्यालय में निकला सांप

राकेश कुमार सिंह जिलाध्यक्ष,नितिन कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सेवापुरी, राजेश सिंह,रविंद्र कुमार, गगन सिंह, रामाश्रय मौर्य,गुंजन सिंह, घनश्याम यादव,सोनू सिंह,संजय यादव,अजय जायसवाल, शशि सिंह,अजय सेठ,विनोद बिन्द,सुनील बिंद, गणेश पटेल,ओम प्रकाश पटेल, सैकड़ो उपस्थित रहे। नारा लगाते हुए मनरेगा मटेरियल का पैसा रिलीज करो मटेरियल का पैसा रिलीज करो रिलीज करो आवाज दो हम एक है प्रधान संघ जिंदाबाद ने इस संदर्भ में विकासखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और शीघ्र भुगतान की मांग की है ।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *