खलनायक फ़रार,पत्रकार गिरफ़्तार। बंगाल की घटना व पत्रकार उत्पीड़न के विरोध में सीएम ममता बनर्जी का पुतला दहन

खलनायक फ़रार,पत्रकार गिरफ़्तार। बंगाल की घटना व पत्रकार उत्पीड़न के विरोध में सीएम ममता बनर्जी का पुतला दहन
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। पश्चिम बंगाल के सन्देशखाली इलाके की जघन्य घटना,महिलाओं का लगातार बर्बर बलात्कार,रिपोर्टिंग कर रहे रिपब्लिक बांग्ला के पत्रकार की फर्जी गिरफ़्तारी के विरोध में आज जिला मुख्यालय पर राष्ट्रवादी अधिवक्ताओं व समाजसेवियों नें बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। आक्रोशित लोग कचहरी परिसर से जुलूस के रुप में पुतला लिए नारे लगाते जिला मुख्यालय पर पहुंचे और बंगाल सरकार विरोधी गगनभेदी नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी का पुतला दहन किया। बंगाल सरकार के रक्तपिपासु चरित्र के विरोध में लोग आक्रोश में थे और ममता सरकार को तत्काल भंगकर राष्ट्रपति शासन की मांग के साथ ही सन्देशखाली के मुख्य अपराधी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी और कार्यवाही की मांग की गई। पुतला दहन में राजेश मिश्रा,श्रीप्रकाश शुक्ला,संजीवन यादव,विनोद पांडेय भैयाजी,विपुल कुमार पाठक,अजय मिश्रा,राजेश तिवारी,श्याम जी वर्मा,आमोद त्रिपाठी,माधव प्रसाद पांडेय,ज्ञान प्रकाश राय,आनंद गोस्वामी,पवन पाठक,कृष्णकांत,अनूप सिन्हा,आमोद प्रकाश,केके सिंह,सुरेंद्र सेठ सहित अनेकों लोग शामिल थे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   यहां मिल रहा,60 रुपए किलो चने का दाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *