सवाल पुछने पर रेलवे के तानाशाह आईओडब्लू ने खोया आपा,धक्कामुक्की पर हुये आमादा

सवाल पुछने पर रेलवे के तानाशाह आईओडब्लू ने खोया आपा,धक्कामुक्की पर हुये आमादा
ख़बर को शेयर करे

पहले भी मीडियाकर्मियों से उलझ चुके हैं

चोपन/ सोनभद्र। पूर्व मध्य रेलवे धनवाद डिवीजन के चोपन में तैनात आईओडब्लू का कारनामा अब सर चढ़कर बोलने लगा है। अभी बीते कुछ माह पूर्व प्रीतनगर में सैकड़ों लोगों को जो बाकायदा सरकारी शुल्क देकर अपनी अपनी जमीन रजिस्ट्री कराये हैं उन जमीनो को रेलवे की जमीन बताकर लगातार नोटिस बांटकर परेशान कर सुर्खियों में आये आईओडब्लू से शुक्रवार को स्थानीय कुछ मीडियाकर्मी उनके आफिस में कुछ मामलों पर उनका पक्ष जानने गये जहाँ मीडिया को देखते ही साहब आगबबूला हो गये। सवाल किये गए तो उन्होंने अपना आपा खोते हुये किसी भी सवाल का जबाब नही दिया और बद्दतमीजी करने लगे। अपने आफिस से तत्काल भाग जाने का फरमान जारी कर दिया। उससे भी जी नहीं भरा तो धक्कामुक्की कर बाहर धकेलने लगे और बोले की जो छापना है छापो, जो लिखना है लिखो, हमको कोई फर्क नहीं पड़ता है।

गौरतलब है कि इधर दो तीन दिनों से आईओडब्लू आफिस से भारी संख्या में रखे नये फर्नीचर की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। साथ ही साहब के एक खास नुमाइंदे का एक आडियो भी वायरल है जिसमें एक व्यापारी से रूपये की डिमांड की जा रही है।

ऐसे ही कुछ उठ रहे सवालों के बाबत मीडियाकर्मी उनसे बात करने गये थे,परंतु साहब को उनके ऊपर कोई आरोप लगाये ये अच्छा नहीं लगा और अपनी मर्यादा खोते हुए मीडिया से उलझ गये।

उधर इस बात की खबर लगते ही स्थानीय मीडियाकर्मियो सहित जिले की भी मीडिया में काफी आक्रोश व्याप्त है।

इसे भी पढ़े   सोनभद्र में करेंट लगने की वजह से युवक की मौत

वहीं जब इस बाबत मंडल यातायात प्रबंधक चोपन से आईओडब्लू के कृत्य को बताया गया तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात है तो यह गलत मै अपने स्तर से देखता हूँ|

वहीं सुत्रों की माने तो जबसे यह आईओडब्लू का चोपन में आगमन हुआ है।तब से ही यह अपने तानाशाही रवैया को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं ।

यदि किसी एजेंसी से इनकी जांच करवाई जाए तो काफी कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है। चर्चा तो यहाँ तक हो रही कि साहब के कार्यकाल में जितने भी काम हुये हैं नियमों को दरकिनार कर मानकों के विपरीत हुआ है|

वहीं शनिवार को पीड़ित मीडियाकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्यायोचित कार्यवाही की  मांग की है जिसपर उन्होंने भरोसा दिलाते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *