CSK को मिली जीत तो MS Dhoni को गले लगाने मैदान पर दौड़ीं जीवा
नई दिल्ली। एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हरा दिया। मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें धोनी की लाडली बेटी जीवा अपने पापा से मिलने के लिए मैदान पर दौड़ लगाते दिखाई दे रही हैं। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में माही की पत्नी साक्षी धोनी भी मौजूद थीं।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एमएस धोनी ने जब अपने बल्ले से 9 गेंदों पर 20 रनों की दमदार पारी खेली तो साक्षी और उनकी बेटी जीवा ने इसका भरपूर आनंद उठाया। माही ने जब 19वें ओवर में चौके और छक्कों की बारिश की तो स्टैंड में बैठीं उनकी पत्नी और बेटी का जश्न देखने लायक था।
जीवा ने दौड़कर लगाया धोनी को गले
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स जब मैच जीत गई तो एमएस धोनी की बेटी जीवा दौड़कर मैदान पर पहुंची और पिता को गले से लगा लिया। इस दौरान धोनी को बेटी के बाल को सहलाते हुए देखा गया। पिता-बेटी की इस बॉन्डिंग को देखकर भारतीय फैंस बेहद खुश हैं।
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 167 रन बनाए। अंत के ओवरों में बल्लेबाजी के लिए उतरे एमएस धोनी ने सिर्फ 9 गेंदों पर 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 2 छक्के और एक चौका शामिल था। मैच के दौरान स्टेडियम में माही की पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा मौजूद थीं।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा चुकी है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो धोनी की टीम 11 मैचों में 15 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे नंबर पर है।