प्रेमी के साथ सो रही पत्नी को पति ने देखा तो उड़े होश,कुल्हाड़ी से काटकर दोनों को उतारा मौत के घाट
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के जालौन में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर युवक की पत्नी रात को अपने प्रेमी के साथ सो रही थी। इस दौरान युवक अपने घर लौटा तो दूसरे की बाहों में पत्नी को दूसरे की बाहों में लिपटकर सोता देख उसके होश उड़ गए और फिर गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से वार करने शुरु कर दिए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिंग टीम के साथ सबूत जुटाए। वहीं, दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पत्नी पर था चरित्र का शक
दरअसल, पूरा मामला जालौन के सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरी मुस्तकिल का है। यहां का निवासी कुंवर सिंह दोहरे मजदूरी कर अपनी 32 वर्षीय पत्नी आरती के साथ अलग रहकर जीवन यापन करता था। चरित्र के संदेह को लेकर कुंवर सिंह का अपनी पत्नी से कई बार विवाद होता रहता था। इस दौरान चुर्खी थाना क्षेत्र ग्राम टिकावली निवासी छविनाथ सिंह की भतीजी की गांव में ही ससुराल थी। उसका आना जाना था इस वजह से कुंवर सिंह की पत्नी आरती से उसके संबंध बन गए थे। पति को उनके संबंधों की जानकारी हुई तो दोनों का विवाद हुआ और देर रात को पति ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
प्रेम संबंध की थी जानकारी
घटना से करीब 10 दिन पहले पति को दोनों की प्रेम संबंध की जानकारी होने पर दोनों का जमकर विवाद हुआ था। जिस पर पत्नी ने थाने में पति पर मारपीट का आरोप लगाया था। उधर पति की पुलिस में कोई सुनवाई नहीं हुई और पत्नी की मारपीट की शिकायत के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। वह पुलिस के डर से इधर-उधर भटक रहा था। गुरुवार की रात 12 बजे के लगभग वह अचानक घर पहुंचा तो कमरे में पत्नी आरती के साथ उसका प्रेमी छविनाथ सो रहा था तो उसने आवेश में आकर दोनों पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से कई प्रहार कर दिए जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू कर दी कार्रवाई
खूनी तांडव के दौरान कमरे में सो रहे दोनों बच्चे 10 वर्षीय अभि और 8 वर्षीय राकेश की नींद खुली तो दोनों चिल्लाकर बाहर निकले। बाद में ग्रामीण भी वहां आ गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे सीओ जालौन शैलेंद्र वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर आसपास लोगों से पूछताछ की। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। रात में ही आरोपित पति पुलिस के सामने हाजिर हो गया और उसने बताया कि उसकी पत्नी चरित्रहीन महिला थी। गांव में भी उसके पहले से संबंध थे कई बार वह भागने की धमकी दे चुकी थी। इस वजह से उसने हत्या कर दी।