भारत माता कौन? राहुल गांधी ने रैली में उठाए सवाल तो बीजेपी ने दिया ये जवाब

भारत माता कौन? राहुल गांधी ने रैली में उठाए सवाल तो बीजेपी ने दिया ये जवाब
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भाजपा ने सांसद राहुल गांधी की चुनावी जनसभा का एक वीडियो पोस्ट किया है। 19 नवंबर 2023 को बूंदी में कहा था- ये भारत माता कौन है? उनके इन बोलों को भाजपा ने कटघरे में खड़ा किया है।

राहुल का सवाल,भाजपा का जवाब
राहुल गांधी ने भरी सभा में खुले मंच से बड़ा ही अजब गजब बयान दिया। अपनी बात रखते रखते वो बेपटरी हो गए। उन्होंने लोगों से पूछा भारत माता कौन है तो भाजपा ने उन्हें अपने अंदाज में जोरदार जवाब दिया। टैग कर उनका वीडियो शेयर किया उनके सवाल को शर्मनाक बताया और लिखा- ये भारत माता है कौन, है क्या, asks puppet of George Soros. Shameful.


बूंदी में हिंडौली विधायक अशोक चांदना ने भारत माता की जय का नारा लगाया। तभी राहुल गांधी ने पूछ डाला कि भारत माता कौन है? उन्होंने कहा, ये भारत माता धरती है और हर आदमी जिसमें इस नारे की आवाज गूंजती है वो भारत माता है। मैंने सदन में भी पूछा था कि कौन भारत माता है ?

जॉर्ज सोरोस ही क्यों?
अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस पर भारत के खिलाफ बेजा धन और प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप है। जून 2023 में राहुल गांधी जब विदेश गए थे तो उनकी सुनीता विश्वनाथ नाम की महिला से मुलाकात हुई थी। स्मृति ईरानी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि सुनीता को अमेरिकी उद्योगपति सोरोस से आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है और ये गलत इसलिए है क्योंकि सोरोस भारत के खिलाफ अनर्गल बयान देते रहते हैं। वो लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को हटाने की कोशिश में लगे रहते हैं।

इसे भी पढ़े   जर्मनी के बाद ब्रिटेन और यूरोजोन के सामने संकट,पूरे यूरोप पर छा चुके हैं मंदी के बादल

सोरोस पर आरोप और भी
सोरोस को बैंक ऑफ इंग्लैंड को बर्बाद करने वाले शख्स के तौर पर जाने जाते है। जिस तरह से भारत में रिजर्व बैंक (आरबीआई) काम करता है उसी तरह ब्रिटेन में बैंक ऑफ इंग्लैंड काम करता है। सोरोस पर आरोप लगते हैं कि हेज फंड मैनेजर ने एक समय पर ब्रिटिश मुद्रा (पाउंड) को शॉर्ट कर एक बिलियन डॉलर का मुनाफा कमाया था।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *