कौन हैं संजय कुमार जैन जिन्‍होंने संभाली IRCTC की कमान?

कौन हैं संजय कुमार जैन जिन्‍होंने संभाली IRCTC की कमान?
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्‍ली। संजय कुमार जैन ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के सीएमडी का पदभार संभाल लिया है। वह भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के 1990 बैच के अधिकारी हैं। संजय कुमार जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उनके पास रेल मंत्रालय, सार्वजनिक उपक्रमों और लोक उद्यम विभाग सहित सरकार के अहम विभागों को संभालने का तीन दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। वह उत्‍तर रेलवे में प्रमुख मुख्‍य वाणिज्यिक प्रबंधक, आईआरसीटीसी के समूह महाप्रबंधक (उत्‍तर क्षेत्र),मध्‍य रेलवे में मंडल रेलवे प्रबंधक,लोक उद्यम विभाग में संयुक्‍त सचिव, राष्‍ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम के अंशकालिक अध्‍यक्ष और सीईओ रह चुके हैं।

आईआरसीटीसी के समूह महाप्रबंधक (उत्‍तर क्षेत्र) के रूप में संजय कुमार जैन की पहल ने लग्‍जरी ट्रेन महाराजा एक्‍सप्रेस को नया आयाम देने में अहम भूमिका निभाई। नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर एयरपोर्ट लाउंज की तर्ज पर भारत का पहला ‘एग्‍जीक्‍यूटिव लाउंज’ शुरू होने में भी उनका किरदार रहा। उनके कार्यकाल में ‘जन आहार – नई दिल्‍ली’ के लिए विकसित वित्तीय मॉडल को बाद में पूरे आईआरसीटीसी में लागू किया गया। जैन के नेतृत्‍व में आईआरसीटीसी, उत्‍तरी क्षेत्र का पर्यटन कारोबार 5 साल में 35 गुना तक बढ़ गया।

कई पुरस्‍कारों से नवाजा गया
मुंबई के मंडल रेल प्रबंधक के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान संजय कुमार जैन ने करीब 30 हजार जनशक्ति का सफलतापर्वूक नेतृत्‍व किया। लगभग 40 लाख यात्रियों को दैनिक सेवाएं देने के लिए सबसे बड़े उपनगरीय रेलवे नेटवर्क को संभाला। जैन से स्‍वच्‍छता मिशन को सफल बनाने के लिए कई पहल कीं। इसके कारण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को जल शक्ति मंत्रालय की ओर से सर्वश्रेष्‍ठ प्रतिष्ठित स्‍वच्‍छता स्‍थल पुरस्‍कार से नवाजा गया।

इसे भी पढ़े   रिश्तेदारी में जाने के लिए निकला शख्स ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव

जैन के योगदान को रेल मंत्रालय ने भी पहचाना। उनकी उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए भारतीय रेलवे में सर्वोच्‍च सम्‍मान रेल मंत्री पुरस्‍कार से दो बार सम्‍मानित किया गया। एक बार 1999 में और दूसरी बार 2019 में।

क्‍या है आईआरसीटीसी?
आईआरसीटीसी का मतलब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन है। यह भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। आईआरसीटीसी की स्थापना 1999 में हुई थी। यह भारतीय रेलवे के लिए खानपान, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट बुकिंग जैसी सेवाएं प्रदान करती है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *