शादी समारोह वाले घर में क्यों पसरा मातम….?,घर में आज थी शादी
-मासूम बच्चें, महिलाएं सहित सात लोग घायल
वाराणसी (जनवार्ता)। आदमपुर थाना क्षेत्र के धोबीघाट कज्जाकपुरा के पास एक मिश्रा परिवार में शादी समारोह के कार्यक्रम के दौरान गैस का अचानक रेगुलेटर लीक होने के बाद जोरदार धमाका के साथ आग लग गई। यह देखते ही आस पास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और पुलिस कंट्रोल रूम एवं अग्निशमन विभाग को सूचित किया। घायलों को आनन फानन में मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर मे मेहमान जुटे थे और गैस पर बच्चों के नहाने के लिये पानी गर्म हो रहा था, तभी अचानक गैस का रेगुलेटर लीक होने से आग लग गई।इस घटना में लगभग कुल 7 लोग घायल हो गए। वही,आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में अनीता मिश्र (48), सोनी (42), अन्नपूर्णा (48), शैली (22), पार्थ (7), कार्तिक (2), पिंकीं (40) घायल हुए।जिसमें चार महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।