गौतम अडानी के लाडले की शादी,क्या मुकेश अंबानी के टूटेंगे रिकॉर्ड्स ?
नई दिल्ली। देश के दिग्गज उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की प्री वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है। मार्च में जीत अडानी की सगाई हीरा कारोबारी जैमिनी शाह की बेटी दीवा शाह से हुई थी। अब दोनों का प्री वेडिंग फंक्शन उदयपुर में हो रहा है। इस प्री वेडिंग फंक्शन के लिए उदयपुर के तीनों फाइव स्टार होटलों की बुकिंग की गई है।
उदयपुर में प्री वेडिंग फंक्शन
उदयपुर के तीन फाइव स्टार होटल ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदय विलास पैलेस को बुक किया गया है। 300 से ज्यादा मेहमान इस शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर आ रहे हैं। अडानी का परिवार सोशल मीडिया से दूर रहता है इसलिए उनके बारे में बहुत जानकारी मीडिया में नहीं आती है। इस प्री वेंडिंग फंक्शन की भी तस्वीरें और डिटेल मीडिया में नहीं आई हैं।
किससे हो रही शादी?
अडानी के बेटे जीत अडानी की शादी सूरत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से होगी। प्री-वेडिंग सेरेमनी 12 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर शहर में आयोजित होने वाली है। हीरा कारोबारी जैमिन शाह, सी दिनेश एंड कंपनी लिमिटेड के मालिक हैं।
कितना है होटल का किराया
जीत अडानी और दिवा शाह की शादी राजस्थान के उदयपुर में आयोजित होनी है। ताज लेक पैलेस और लीला पैलेस में मेहमानों को ठहराने की व्यवस्था की गई है। उदय विलास होटल प्री वेंडिंग फंक्शन होंगे। अगर किराए की बात करें तो उदय विलास होटल में सबसे लग्जरी कोहिनूर सुइट का प्रति दिन का चार्ज 10 लाख रुपये तक है। वहीं ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस में कमरों का किराया 75,000 रुपये से लेकर 3.5 लाख प्रति रात है
क्या टूटा अंबानी परिवार का रिकॉर्ड
बता दें कि देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री वेडिंग फंक्शन उदयपुर के उदयविलास होटल से हुई थी। उस फंक्शन में दुनियाभर से मेहमान शामिल हुए थे।उस फंक्शन में पॉप स्टार बियोंसे ने भी परफॉर्म किया था। मुकेश अंबानी की बेटी की शादी के फंक्शन में पानी की तरह पैसा बहाया था। सिर्फ ईशा अंबानी की नहीं आकाश और श्लोका की शादी हो या अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी।
शादी के लिए खोल दी तिजोरी
अंबानी परिवार के बच्चों की शादियों के फंक्शन पर जमकर पैसा बहाया। अब देखना ये है कि क्या अंबानी परिवार की तरह की अडानी भी अपने छोटे बेटे की शादी में तिजोरी खोलते हैं। हालांकि अडानी परिवार मीडिया और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं। गौतम अडानी ने बड़े बेटे करण अडानी की शादी में भी बहुत तामझाम नहीं किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि जीत अडानी की प्री वेडिंग में ही परिवार और दोस्तों के साथ चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे। फंक्शन को पर्सनल बनाया जा रहा है।