मकान निर्माण के दौरान शटरिंग खोलते समय पटरा व मलबा गिरने से श्रमिक की मौत

मकान निर्माण के दौरान शटरिंग खोलते समय पटरा व मलबा गिरने से श्रमिक की मौत
ख़बर को शेयर करे

खेतासराय। वृहस्पतिवार की शाम थाना क्षेत्र के कोतवालिया कलांपुर गांव मे एक मकान निर्माण के दौरान शटरिंग खोलते समय पटरा व मलबा गिरने से घायल श्रमिक की मौके पर मौत हो गईं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार कनवरिया गांव निवासी मेवालाल वृहस्पतिवार को कोतवलिया कलांपुर गांव मे इस्लाम के घर श्रमिक के तौर पर काम कर रहें थे। शाम के समय मेवालाल बरजा की शटरिंग खोल रहे थे अचानक पटरे व ईंट उनके ऊपर गिर गई । मलबे मे दबने से मेवालाल बुरी तरह घायल हो गए । कलांपुर मे निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव ले कर घर चले गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।
मृतक मेवालाल के तीन बेटे वा दो बेटी है । बड़ी बेटी वंदना की शादी होगई है उसके पुत्र धर्मेंद्र , पुत्री सुमन पुत्र जितेंद्र व विपिन है।

वर्ज़न
थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया की घटना की सूचना मिली है पुलिस मौके पर गई है। परिजन की तहरीर के आधार पर कानूनी कारवाई की जाएगी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   तीन रथ,अलग अलग रंग,खींचने के लिए अलग नामों की रस्सियां…भगवान जगन्नाथ के रथ से जुड़ी ये बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *