गोरखनाथ मंदिर में योगी ने सुनी 600 फरियादें

गोरखनाथ मंदिर में योगी ने सुनी 600 फरियादें
ख़बर को शेयर करे

गोरखपुर। यूपी CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन यानी आज योगी ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान करीब 600 लोग इकट्ठे हो गए। एक BSF जवान सियाराम सिंह ने योगी से भरी आवाज में कहा, “महाराज जी… मेरा बेटा मेरी हत्या करना चाहता है।” वहीं, रामबलि ने प्रार्थना पत्र पकड़ाते हुए कहा, “साहब, दबंग ठाकुरों ने मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया है।”

आमतौर पर योगी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पद धारियों से मंदिर में बने लाल कक्ष में मिलते हैं। लेकिन जनता की भीड़ देखते हुए योगी ने सभी को दरबार में ही बुलाकर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सुबह 6.30 बजे से करीब 9 बजे तक हिंदू सेवाश्रम और यात्री निवास में एक-एक फरियादी से मिलकर उनकी फरियाद सुनी। मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। आइए, अब उन 600 में से कुछ महत्वपूर्ण फरियादों पर नजर डालते हैं…

दरबार के दौरान मुख्यमंत्री के पास BSF यानी बार्डर सिक्योरिटी फोर्स में तैनात जवान सियाराम सिंह पहुंचा। CM से शिकायत करते हुए उसने कहा, “महाराज जी…मैं हरपुर बुदहट इलाके में रहता हूं। बुरी संगतों के चलते मेरा बेटा संदीप मेरी पत्नी के जेवर, लाइसेंसी बंदूक और घर का अन्य सामान चोरी करके भाग गया है। बैंक खाते से भी रुपए भी निकाल लिए हैं।”

सियाराम ने आगे कहा, “मुझे आशंका है कि मेरा बेटा मेरी हत्या कर मेरी सरकारी नौकरी पाना चाहता है।” मुख्यमंत्री ने जवान की शिकायत सुनते ही वहां मौजूद अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि इनके बेटे को कैसे भी ढूंढ निकालें और तत्काल कार्रवाई करें।

इसे भी पढ़े   दिल्ली से जयपुर,दिल्ली से चंडीगढ़, दिल्ली से देहरादून हवाई जहाज बंद हो जाएंगे…केंद्रीय मंत्री ने क्यों कहा ऐसा?

दबंग ठाकुरों ने जमीन पर कब्जा कर लिया
एक और फरियादी रामबलि केवट खजनी इलाके के चौतरवां गांव से आया। उसने सीएम योगी के हाथ में प्रार्थना पत्र देते हुए गुहार लगाई कि उसको नेवासे में मिला हुआ खेत और जमीन गांव के ही कुछ दबंग ठाकुरों ने अपने कब्जे में ले ली है। जब वो अपने खेत जोतने जाते हैं तो दबंग उनसे मारपीट करते हैं और जान से मरने की धमकी देते हुए भगा देते हैं।

इतना ही नहीं, कैंट इलाके के गिरधर गंज की रहने वाली सुमन ने सीएम से गुहार लगाई। कहा कि उनका पति राम आशीष वर्मा उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करता है। कई बार उनको जान से मारने की भी कोशिश की। पति के खिलाफ उन्होंने केस भी दर्ज कराया था लेकिन थाने के विवेचक ने बिना किसी का बयान लिए और बिना किसी गवाह के उनके पति से मिलकर हत्या के प्रयास सहित अन्य संगीन धाराओं को विवेचना के दौरान हटा दिया।

पुलिस ने अब तक आरोपी की गिरफ्तारी की और ना ही कोर्ट में चार्जशीट ही दाखिल की है। पुलिस की शह पर मेरा पति मुझे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है।

योगी ने अधिकारियों को लगाई फटकार
हालांकि, इन शिकायतों को सुनकर सीएम योगी ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि अगर थानों और अन्य अधिकारियों के यहां समस्याओं को निस्तारण हो रहा होता,तो यहां इतनी भीड़ क्यों आती। योगी ने अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए।

इसे भी पढ़े   नताशा स्टेनकोविक से पहले इन एक्ट्रेस को भी डेट कर चुके हैं हार्दिक पंड्या

इससे पहले सीएम ने सुबह पूजन-अर्चन के बाद मंदिर परिसर के भ्रमण और गो सेवा के बाद उन्होंने अपने पालतू कालू और गुल्लू को भी दुलारा। इसके बाद वह हिंदू सेवाश्रम गए, जहां सुबह से ही अपनी समस्या बताने के लिए लोग उनका इंतजार कर रहे थे। वहां आए हर-एक के पास खुद पहुंचकर उनका प्रार्थना-पत्र लिया और उनकी फरियाद सुन तत्काल निवारण करने के निर्देश दिए।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *