कार सवार युवक को लगी गोली
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के स्थान पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को गोली लग गई। प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ेरी गांव निवासी चमन तिवारी उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र अनिल चंद तिवारी को गुरुवार दिन के लगभग 2 बजे गोली लग गई है। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सिकरारा मनोज कुमार सिंह ने घायल को जिला अस्पताल भेज दिया है। जिस समय इस युवक को गोली लगी वह अपने कई साथियों के साथ एक कार से था। इसके साथियों को पुलिस विरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की तक पहुंचने का पूरा प्रयास कर रही है।