छठ पूजा पर तालाब में नहाने गए युवक की डूबकर मौत,मचा कोहराम

छठ पूजा पर तालाब में नहाने गए युवक की डूबकर मौत,मचा कोहराम
ख़बर को शेयर करे

मड़िहान (मीरजापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र मड़िहान के अंतर्गत ग्राम सभा कलवारी माफी में तालाब में नहाने के दौरान 35 वर्षीय कृष्णानंद गोस्वामी पुत्र रामकेश्वर भारती की तालाब में डूबकर मौत हो गई। छठ पूजा के पर्व पर ब्रती महिलाओं ने पूजा पाठ का आयोजन किया गया था। सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष इकट्ठा हुए।शुक्रवार की सुबह सूर्य को अर्घ देने के लिए तालाब में नहाने के लिए उतरे कृष्णानंद गोस्वामी की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।घाट पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा तालाब में डूबे युवक को बाहर निकाला गया। स्वजन तत्काल निजी चिकित्सालय ले गए गया जहां डॉक्टरों ने इलाज करने से इंकार कर दिया परिजन एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान लेकर आई जहां पर चिकित्सक राधेश्याम वर्मा ने मृत घोषित कर दिया ।मौत की खबर सुनकर स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुटी। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। शादी के पांच 5 वर्ष हो गए थे लेकिन कोई संतान नहीं है ।इस संबंध में थाना प्रभारी मड़िहान प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तालाब में डूबकर युवक कृष्णानंद गोस्वामी की मौत हो गई है ।पुलिस पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मौत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

नवनिर्मित तालाब पर पहली बार छठ पर्व का आयोजन
लाखों की लागत में नवनिर्मित तालाब का निर्माण पंचायत निधि से कराया गया था तालाब पर केवल एक ही घाट बनाया गया था जबकि छठ पूजा पर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष पहुंचे। तालाब पर डीजे व साउंड की व्यवस्था भी की गई थी। ग्राम प्रधान के द्वारा छठ पर्व की सूचना स्थानीय थाने पर नहीं दी गई थी और नहीं मुक्कमल सुविधा ही उपलब्ध करवाया गया था। ब्रति महिलाओं के द्वारा थोड़ा बहुत व्यवस्था किया गया था।

इसे भी पढ़े   भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्र की बहू की 2.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गयी

छठ पर्व पर सैकड़ो की संख्या में पुरुष- महिला जुटे लेकिन पुलिस नदारत
नवनिर्मित तालाब पर छठ पर्व के अवसर पर उम्मीद से ज्यादा ब्रती महिलाओं की संख्या जुटी लेकिन पुलिस बल नदारत रही पुलिसकर्मीयो की लगी होती ड्यूटी तो बच जाती जान। पहली बार नवनिर्मित तालाब पर छठ पर्व पर लेकर ग्राम प्रधान ने नहीं दिखाई रुचि। ग्राम प्रधान के गुर्गों को थी पूरी जानकारी लेकिन प्रधानपति नहीं दिखाई दिलचस्पी नहीं तो बच जाती जान।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *