संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव सड़क के किनारे मिला
वाराणसी। क्षेत्र के मानीकला में देशी शराब की दुकान के पास बुधवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा है कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समदहा गांव निवासी 26 वर्षीय गुलाब चंद्र उर्फ गोलू पुत्र स्व.रमाशंकर सुबह घर से कोटा की दुकान पर राशन लेने निकला था। दोपहर में उसका शव घर से तीन किलोमीटर दूर मानीकला में देशी शराब की दुकान के पास सड़क किनारे मिला। स्थानीय लोग अधिक शराब पीने से युवक की मौत होने का कयास लगा रहे है। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।