हैवेल्स ने जला दी रिटर्न की बत्ती,1.37 रुपये से 1200 रुपये के पार
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी ने अपने निवेशकों को 70,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 1.37 रुपये से अब 1273 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। हैवेल्स इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 958 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1504.45 रुपये है।
सिर्फ 10,000 रुपये के बन जाते 95 लाख रुपये
हैवेल्स इंडिया के शेयर 2 मई 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.37 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 13 अप्रैल 2022 को बीएसई में 1,273.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने 70,000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 25 अप्रैल 2003 को कंपनी के शेयरों में सिर्फ 10,000 रुपये का निवेश किया होता और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 95 लाख रुपये होता। वहीं, अगर किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयरों में इस पीरियड में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 9.5 करोड़ रुपये होता।
एक समय सिर्फ 44 पैसे पर थे कंपनी के शेयर
हैवेल्स इंडिया के शेयर 14 जुलाई 1995 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सिर्फ 44 पैसे के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 13 अप्रैल 2022 को 1273.95 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 14 जुलाई 1995 को कंपनी के शेयरों में 10,000 रुपये लगाए होते और इन शेयरों को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.9 करोड़ रुपये के करीब होता। 6 मार्च 2009 को हैवेल्स इंडिया के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 10.61 रुपये के स्तर पर थे।
हैवेल्स इंडिया के शेयरों ने पिछले 5 साल में निवेशकों को करीब 160 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं,पिछले 1 साल में कंपनी के शेयरों ने करीब 26 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने 9.3 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।