दसवीं का छात्र महंगे शौक पूरा करने के लिए बना लुटेरा
यूपी के बरेली में महंगे शौक पूरे करने को दसवीं में पढ़ने वाला प्रॉपर्टी डीलर का बेटा मोबाइल लुटेरा बन गया। इज्जतनगर पुलिस ने उसे दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। वारदातों में इस्तेमाल होने वाली बिना नंबर की बाइक और लूटे गए छह मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पुलिस इस लड़के के कारनामों से हैरान रह गई है। पिता प्रॉपर्टी डिलर होते हुए भी लड़के को अपने लिए पैसे चाहिए थे जिसके लिए उसने लूट करनी शुरू की।
18 सितंबर को इज्जतनगर में व्यापारी रवि लेखवानी का आईफोन बाइक सवार बदमाश लूट ले गए थे। इस मामले में थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच शुरू हुई। इसी बीच पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आईफोन की लोकेशन ट्रेस कर बारादरी के कालीबाड़ी निवासी हर्षपाल और तुषार समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। इज्जतनगर इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि तीसरा आरोपी नाबालिग है। कक्षा दसवीं का छात्र है। उसके पिता प्रॉपर्टी डीलिंग करते हैं। आरोपी तुषार ऑटो चलाता है। जबकि आरोपी हर्षपाल की चाय की दुकान है।
बताया जा रहा है कि तीनों लुटेरे आपस में दोस्त हैं। महंगे शौक पूरे करने को मोबाइल लूटने लगे। बरामद हुई बाइक हर्षपाल की है। उन्होंने बताया कि तीनों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। उन्हें केवल बाइक, मोबाइल और अन्य महंगे शौक हैं जिन्हें पूरा करने के लिए उन्होंने चोरी शुरू की। पैसा आता देख उन्होंने ये काम नहीं छोड़ा और अपने शौक को पूरा करने के लिए मोबाइल लूटते रहे।