दुर्गागंज सड़क हादसे में 13 वर्षीय छात्र की मौत,अज्ञात पिकअप वाहन की तलाश जारी
भदोही। भदोही जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। ग्राम सदलूवीर के पास स्कूल जाते समय आयुष मिश्रा (13),पुत्र राजकुमार मिश्रा, अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट में आ गया।दुर्घटना के बाद आयुष को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में मातम का माहौल है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात पिकअप वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।यह हादसा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा उपायों की मांग तेज कर दी है।