14 साल की किशोरी से पड़ोसी ने किया रेप,5 महीने की गर्भवती होने पर खुलासा

14 साल की किशोरी से पड़ोसी ने किया रेप,5 महीने की गर्भवती होने पर खुलासा
ख़बर को शेयर करे

सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 14 साल की मूक-बधिर और मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ 45 वर्षीय पड़ोसी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के पांच माह का गर्भ ठहरने के बाद पेट में दर्द की शिकायत की जिसके बाद परिजन जब उसे अस्पताल ले गए। इस बीच पीड़िता ने ऑटो में ही मृत बच्चे को जन्म दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

परिजनों को भी पांच महीने बाद ही रेप की वारदात के बारे में पता चला। ये मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का है जहां गाँव में रहने वाले भागवत नाम के आरोपी ने पड़ोस की 14 साल की मूक बधिर किशोरी के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने कई बार उसे हवस का शिकार बनाया। जिसके बाद वो गर्भवती हो गई।

अस्पताल के बाहर हुआ गर्भपात
परिवार वालों को इस बात की जानकारी तब हुई जब उसने पेट दर्द की शिकायत की जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों की सलाह पर अल्ट्रासाउंड कराया। इस घटना के बाद पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने कहा कि सोमवार को पीड़िता ने शिकायत की तो वो उसे जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने इसे पुलिस केस बताते हुए तत्काल भर्ती से इनकार कर दिया।

परिजन दो घंटे तक अस्पताल के बाहर ही गेट के पास पीड़िता को लेकर बैठे रहे। इस बीच ऑटो में ही उसने मरे हुए बच्चे को जन्म दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलसि पहुँची, जिसके बाद पीडिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत बेहद ख़राब बताई जा रही है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने इस मामले में आरोपी भागवत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़े   गोरखपुर पहुंचे CM योगी,कल 125 करोड़ की विकास परियोजनाओं का देंगे तोहफा

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *