29 जोड़ों ने बिना कपड़े पहने की शादी,मेहमान भी नैकेड होकर पहुंचे रिसॉर्ट

29 जोड़ों ने बिना कपड़े पहने की शादी,मेहमान भी नैकेड होकर पहुंचे रिसॉर्ट
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। दुनिया में सैंकड़ों-हजारों ऐसी शादियां हुई हैं जो विभिन्‍न कारणों से सुर्खियों में आईं। जैसे- बेहद महंगी शादी, अनोखे रस्‍म-रिवाज वाली शादी या दिग्‍गजों द्वारा बेहद ही सादगी से की गई शादी। इसी तरह जमैका का भी एक शादी समारोह बहुत मशहूर रहा है। इसके पीछे वजह है इस शादी में बिना कपड़ों के पहुंचे लोग।

दूल्‍हा-दुल्‍हन ने नहीं पहने कपड़े
आमतौर पर दूल्‍हा-दुल्‍हन अपने बिग डे को यादगार बनाने के लिए बड़े-बड़े डिजाइनर्स के कपड़े पहनने की कोशिश करते हैं। अपने लिए शानदार मेकअप, महंगी ज्‍वैलरी समेत हर चीज बेस्‍ट प्‍लान करते हैं, ताकि शादी के दिन वे बेहद खूबसूरत और अलग दिखें। लेकिन जमैका एक रिसोर्ट में कुछ साल पहले पहले ऐसी शादी हुई, जिसमें सभी लोग बिना कपड़ों के पहुंचे थे। यहां तक की दूल्हा और दुल्हन तक के शरीर पर भी कोई कपड़ा नहीं था।

29 जोड़ों ने की शादी
जमैका के द्वीप राष्ट्र में रनवे बे, सेंट एन में हेडोनिज्म III रिसॉर्ट में हुए इस अनोखे शादी समारोह में एक-दो जोड़ों ने नहीं बल्कि 29 जोड़ों ने इस तरह नैकेड होकर शादी की और सारी रस्‍में ऐसे ही निभाईं। यह नैकेड मैरेज सेरेमनी 2003 में हुई थी, जिसमें मेहमान भी बिना कपड़ों के ही पहुंचे थे। लेकिन इतने साल बाद भी यह शादी जबतब चर्चा में आती रहती है।

वैलेंटाइन डे के मौके पर हुई इस शादी में होटल के पास समुद्र तट पर लॉन में आयोजित एक घंटे लंबी वेडिंग सेरेमनी में में सभी जोड़े नैकेड थे। वहीं इस शादी में फ्लोरिडा के यूनिवर्सल लाइफ चर्च के रेवरेंड फ्रैंक सर्वासियो ने संयुक्त तौर पर विवाह की रस्में करवाईं थीं।

इसे भी पढ़े   सूखे से प्रभावित किसानों को सीएम योगी ने दी राहत;स्थिति के सर्वेक्षण के दिए आदेश

बता दें कि इससे पहले और बाद में भी इस रिसॉर्ट में इस तरह की नैकेड मैरिज हुईं हैं। लेकिन 2003 में जोड़ों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा रही। इसके बाद 2012 में हुए ऐसे ही एक समारोह में 9 जोड़ों ने बिना कपड़ों के शादी रचाई थी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *