प्ले जोन में खेलते समय 3 साल की बच्ची हादसे का शिकार,मौत;जांच में जुटी पुलिस

प्ले जोन में खेलते समय 3 साल की बच्ची हादसे का शिकार,मौत;जांच में जुटी पुलिस
ख़बर को शेयर करे

मुंबई। मुंबई के घाटकोपर इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,जहां पर एक 3 साल 6 महीने की बच्ची की स्लाइड पर खेलते हुए मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया की घाटकोपर इलाके में स्थित नीलयोग मॉल के किड्स जोन में खेलते समय अचानक एक बच्ची बेहोश होकर गिर पड़ी। लोगों ने बच्ची को उठाया पर लेकिन बच्ची उस समय किसी तरह का रिस्पांस नहीं दे रही थी। उसके बाद मौके पर मौजूद लोग उसे नजदीकी हॉस्पिटल लेकर गए। वहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की इस तरह मौत से परिजनों का बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी आगे की जांच शुरू कर दी है।

स्लाइडिंग पर खेलते वक्त हुआ हादसा
पुलिस ने बताया की इस मामले में घाटकोपर इलाके में स्थित पंत नगर पुलिस ने एडीआर दर्ज किया है और इस मामले की जांच कर रहे हैं। मृतक बच्ची का नाम दलीशा वर्मा बताया जा रहा है। बच्ची अपने माता-पिता के साथ नीलयोग मॉल घूमने पहुंची थी, जिस समय ये हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि दलिशा वर्मा अपने पिता और माता के साथ मॉल घूमने पहुंची थी। परिवार मॉल की पांचवीं मंजिल पर स्थित प्ले जोन में गया। जहां दलिशा स्लाइडिंग पर जाकर खेलने लगी। स्लाइडिंग पर खेलते समय वह उस पर से फिसल गई और फिसलते समय नीचे गिर गई, जिससे उसके सिर पर चोट लग गई। इसी चोट लगने की वजह से बच्ची बेहोश वहीं बेहोश हो गई।

पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला
सूत्रों ने बताया की वहां मौजूद लोग बच्ची को तुरंत फोर्टिस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी मामले की जांच के लिए पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा,ताकि पता लगा सके की कहीं किसी शख़्स की वजह से तो यह घटना घटित नहीं हुई है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ की संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि,पुलिस ने मृतक बच्ची के परिवार से भी पूछताछ की लेकिन उनकी तरफ से पुलिस को किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है।

इसे भी पढ़े   राज्यसभा में पेश हुआ समान नागरिक संहिता से जुड़ा प्राइवेट मेंबर बिल,भारी हंगामा

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *