ग्रीस में आपस में टकराई दो ट्रेनें, 32 की मौत 85 घायल

ग्रीस में आपस में टकराई दो ट्रेनें, 32 की मौत 85 घायल
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। यूरोप के दक्षिण पूर्वी देश ग्रीस से बुधवार को एक भीषण हादसे की खबर आई। देश के टेम्पे में हुए एक भीषण ट्रेन हादसे में करीब 32 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 85 लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल देश के सुरक्षाबल हादसे के बाद राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि टेम्पे में हुए इस हादसे में दो ट्रेन आमने-सामने टकरा गई थीं।

अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि छुट्टी से घर लौट रहे विश्वविद्यालय के कई छात्रों सहित सैकड़ों लोगों को ले जा रही एक यात्री ट्रेन उत्तरी ग्रीस में एक तेज रफ्तार मालगाड़ी से टकरा गई। देश की राजधानी एथेंस से करीब 380 किलोमीटर उत्तर में टेम्पे के पास टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से करीब तीन डिब्बों में आग लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आधी रात से ठीक पहले टेम्पे शहर के पास टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान तीन में आग लग गई। राहत बचाव दल ने बुधवार को भोर होने से पहले फ्लडलाइट्स के साथ दृश्य को रोशन किया, क्योंकि वे जीवित बचे लोगों के लिए मलबे के माध्यम से तलाशी ले रहे थे।

हादसे के नजदीकी लारिसा शहर में अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 85 लोग घायल हैं, जिनमें से 25 को गंभीर चोटें आई हैं। दमकल विभाग के प्रवक्ता वासिलिस वर्थकोयनिस ने बताया कि दोनों ट्रेन के बीच टक्कर काफी भीषण थी, डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं और कठिन परिस्थितियों में लोगों को निकालने का काम जारी है।

इसे भी पढ़े   फर्जी वेबसाइट के जरिये जाली आधार और पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आग से झुलसे लोगों के इलाज के लिए अस्पतालों को इलाके में ‘अलर्ट’ कर दिया गया है। दर्जनों एंबुलेंस भी तैनात हैं। ‘हेडलैंप’ पहने बचावकर्मी घने धुएं में क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त मदद के लिए देश की सेना से भी संपर्क किया गया है। रेल संचालक ‘हेलेनिक ट्रेन’ के अनुसार, एथेंस से थेसालोनिकी जाने वाली ट्रेन में हादसे के समय करीब 350 यात्री सवार थे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *