32 स्विस टूरिस्ट क्रूज से आएंगे काशी:6 जनवरी को पहुंचेंगे;3200 किमी की यात्रा 50 दिन में पूरी करेंगे

32 स्विस टूरिस्ट क्रूज से आएंगे काशी:6 जनवरी को पहुंचेंगे;3200 किमी की यात्रा 50 दिन में पूरी करेंगे
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। देश के पर्यटन मानचित्र पर काशी तेजी से उभर रही है। हवाई और सड़क परिवहन के बाद पर्यटक अब जलमार्ग के रास्ते भी काशी आना चाहते हैं, ताकि वह भारत का प्राकृतिक सौंदर्य देख सकें। इसी क्रम में गंगा विलास क्रूज 32 स्विस टूरिस्ट को लेकर नए साल में 6 जनवरी 2023 को वाराणसी पहुंचेगा। गंगा विलास क्रूज कोलकाता से कल रवाना हुआ है। यहां से 13 जनवरी को यह डिब्रूगढ़ जाएगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक की सबसे लंबी रिवर यात्रा के टाइम टेबल का विमोचन वाराणसी में बीती 11 नवंबर को किया था।

पर्यटक चुनार भी जाएंगे
गंगा विलास क्रूज के डायरेक्टर राज सिंह के अनुसार, 32 स्विस मेहमान वाराणसी में धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। साथ ही यहां की संस्कृति को भी जानेंगे। यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। इसके साथ ही मिर्जापुर जिले में चुनार की सैर पर भी जाएंगे।

गंगा विलास क्रूज भारत में निर्मित पहला रिवर शिप है, जो काशी से बोगीबील (डिब्रूगढ़) तक सबसे लंबी जलयान यात्रा कराएगा। यह यात्रा 3200 किलोमीटर की है। 50 दिन का यह सफर भारत और बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा। यह यात्रा विरासत से जुड़े 50 से अधिक जगहों पर रुकेगी।

यह जलयान राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों से भी गुजरेगा, जिसमें सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क शामिल हैं। यात्रा उबाऊ न हो, इसलिए क्रूज पर गीत-संगीत, लाइब्रेरी, जिम और सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई है। क्रूज आधुनिक सुविधाओं से युक्त और पूरी तरह सुरक्षित है।

इसे भी पढ़े   अगले 100 साल में क्या-क्या झेलेगा इंसान,AI ने बताया

भारतीय उपमहाद्वीप में खुलेगा पर्यटन का नया क्षितिज
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के मुख्य अभियंता रविकांत ने बताया कि यह यात्रा एक ही रिवर शिप द्वारा की जाने वाली दुनिया की सबसे लंबी यात्रा है। इस परियोजना ने भारत और बांग्लादेश को दुनिया के रिवर क्रूज नक्शे पर ला दिया है।

भारतीय उपमहाद्वीप में पर्यटन का नया क्षितिज खुला है। इससे भारत की अन्य नदियों में भी रिवर क्रूजिंग के बारे में जागरूकता बढ़ेगी। गंगा विलास क्रूज की लंबाई 62.5 मीटर, चौड़ाई 12.8 मीटर और ड्राफ्ट 1.35 मीटर है। इसमें 18 सुइट्स हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *