‘5 लोगों ने किया गैंगरेप,बचने के लिए मरने का नाटक करना पड़ा…हसन शेख के दरिंदगी की कहानी

‘5 लोगों ने किया गैंगरेप,बचने के लिए मरने का नाटक करना पड़ा…हसन शेख के दरिंदगी की कहानी
ख़बर को शेयर करे

महाराष्‍ट्र। महाराष्‍ट्र के सतारा में एक ऐसी वारदात सामने आई, जिसने देश को झकझोर कर रख दिया। यहां के फलटन में एक आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप किया गया। पीडि़ता की उम्र 26 साल है और वो तीन बच्चों की मां है। महिला का आरोप है कि सतारा जिले के फलटन में 5 लोगों उसके साथ बलात्कार किया। आरोपियों में लकड़ी का कोयला बनाने वाली कंपनी का मालिक भी शामिल है। पुलिस ने मुख्‍य आरोपी हसन शेख उर्फ बालू शेख को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता मूल रूप से महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की रहने वाली है
पीड़ित महिला और उसका परिवार मजदूरी का काम करते हैं
महिला ने बताया कि दौंड रेलवे स्टेशन के बाहर उसकी मुलाकात हसन शेख उर्फ बालू शेख से हुई
हसन शेख ने चार लोगों के साथ मिलकर गैंगरेप किया

पहले जान लीजिए पूरा मामला क्‍या है
पीड़ित महिला ने फलटन पुलिस को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, वो मूल रूप से महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की रहनेवाली है। पीड़ित महिला और उसका परिवार मजदूरी का काम करते हैं। हर साल काम की तलाश में पीड़ित महिला अपने परिवार वालों के साथ आंध्रप्रदेश और कर्नाटक इन दोनों राज्यो में जाया करते हैं। इस साल भी हमेशा की तरह बीते साल नवंबर के महीने में पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ मजदूरी करने के लिए आंध्रप्रदेश गई हुई थी। आंध्र प्रदेश में 6 महीने काम करने के जब महिला अपने परिवार वालों के साथ वापस रायगढ़ लौट रही थी।

स्‍टेशन पर हुई आरोपी से मुलाकात
बीच रास्ते मे महिला अपने बच्चे, पति और सास के साथ दौंड रेलवे स्टेशन पर उतरी। पुलिस को दिए गए बयान में महिला ने बताया कि दौंड रेलवे स्टेशन के बाहर उसकी मुलाकात हसन शेख उर्फ बालू शेख से हुई। हसन ने महिला और उसके पति से कहा कि उसके पास खेती का काम है। और फिर किसी तरह से मजदूरी करने के लिए पति को मना लिया। फिर टेम्पो में बिठाकर सातारा जिले के फलटन ले आया। महिला ने आगे बताया कि फलटण पहुंचने के बाद उसे पता चला कि हसन उर्फ बालू सेठ मुस्लिम समुदाय से है। 3 से 4 दिन लकड़ी से कोयला बनाने के काम के बाद बालू सेठ ने बीते महीने 19 जून की रात करीब 8.30 बजे मेरे झोपड़ी में आ पहुंचा।

इसे भी पढ़े   हनी ट्रैप में फंसे पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम?सामने आए पर्सनल वीडियो और फोटोज

पीड़ित महिला की जुबानी पूरी कहानी
पीड़ित आदिवासी महिला का कहना है की 19 जून की रात मेरे पति को हसन शेख ने बच्चो को खाना देने के लिए भेजा और मेरे साथ दुष्कर्म किया। हसन शेख के अलावा उसके 4 साथियों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। झोपड़ी के बाहर 10 से 12 लोग मौजूद थे, मैंने बेहोश होने का नाटक किया। हसन शेख को लगा की मैं मर गयी तो चेक करने के लिए मुझे लातों से पीटा, जब हसन शेख चला गया तो मैं गन्ने के खेत मे छिप गयी, सुबह जब मेरे पति आये तो मैं वहां से निकल गयी।

आरोप है की हसन शेख बंधुआ मजदूरी करवाता है। बच्चो को अपने पास रखता है और कम पैसों में बाकियों से बंधुआ मजदूरी करवाता है। वही श्रमजीवी संगठन का कहना है की उनके संपर्क में एक और महिला आई है जिसने बताया के हसन शेख 600 रुपये हफ्ते में उसके परिवार से बीते 10 सालों से काम करवा रहा है। हसन शेख मजदूरों के बच्चे को अपने पास रखता है ताकि मजदूरों को डरा धमका सके।

आरोपी की पहली पत्नी ने क्या कहा
आरोपी हसन शेख की पत्नी प्रवीन शेख का कहना है की हसन शेख की 2 पत्नी हैं। वो ऐसा नही कर सकता उसे फंसाया जा रहा है। प्रवीन का आरोप है कि पीड़ित महिला झूठ बोल रही है। उसने सिर्फ 3 दिन यहां काम किया, और 10000 भी लिए, जिसके बाद वो यहां से चली गयी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *