मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 52% मतदान,शाम तक टूट सकता है रिकॉर्ड
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अपने तीसरे चरण में पहुंच गया है। 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें गुजरात की सभी 26 में से 25, महाराष्ट्र में 11, उत्तर प्रदेश में 10, कर्नाटक की 28 में से 14, मध्यप्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ में 7, असम और बंगाल की 4-4, गोवा की 2 सीट, तो वहीं, केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की 1-1 सीट पर वोटिंग हो रही है। सूरत में निर्विरोध जीत के बाद एक सीट पर वोटिंग नहीं हो रही है, जबकि जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर मतदान टल गया है और छठे चरण में वोटिंग होगी। मध्यप्रदेश के बैतूल में 26 अप्रैल को वोट नहीं डाले गए थे, जहां आज मतदान हो रहा है।
धुआंधार रैलियों के बाद अब आज फैसला जनता के हाथ में है और लगभग 120 महिलाओं सहित 1300 से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। तीसरे चरण के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। यूपी में वोटिंग को देखते हुए भारत नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे के लिए सील किया गया है।