ट्रक से कुचलकर 57 वर्षीय बाइक सवार व्यक्ति की हुई मौत
जौनपुर। बक्शा गांव के पास गुरुवार दोपहर अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर 57 वर्षीय मोपेड चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुँच शव तथा ट्रक को कब्जे में लेते हुए थाने ले गयी। बक्शा थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी जयराम यादव धान के खेत में डालने के रीजेंट लेने मोपेड से नौपेड़वा बाजार जा रहें थें। जयराम यादव जैसे ही बक्शा बाजार के सामने हाइवे पर पहुँचे ही थे तभी लखनऊ की तरफ जा रहीत्ट्क ने मोपेड चालक को बुरी तरह कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी मौत की सूचना पाते ही परिजनों कोहराम मच गया।