फंदे पर लटकती मिली महिला की लाश दहेज हत्या आरोप
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के कोदैला गांव में कमरे के अंदर विवाहिता की फंदे से लटकती लाश पाई गई है। इसी थाना क्षेत्र के कोदैला गांव में गुरुवार की सुबह जब लोग खेत पर चले गए तो महिला शिशकुमारी गौतम घर पर ही थी। दोपहर 12 बजे जब लोग खाना खाने के लिए पहुंचे तो कमरे के अंदर विवाहिता की लाश फांसी के फंदे से लटक रही थी इसके बाद ससुराल वालों ने शोर मचाना शुरू किया। विवाहिता के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
सूचना पर रामपुर थानाध्यक्ष और तहसीलदार संदीप कुमार सिंह फोर्स के साथ मृतक विवाहिता के घर पहुंचे और फांसी के फंदे पर झूल रही विवाहिता को नीचे उतारा। पुलिस ने महिला की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी। मृतक का मायका भदोही जनपद के ज्ञानपुर तहसील स्थित अजयपुर गांव में है। मायके वालों ने दहेज में हत्या का आरोप लगाते हुए लाश को अंतिम संस्कार करवाने से रुकवा दिया।