दोपहर 1 बजे तक 34.74% मतदान,वडोदरा में यूसुफ और इरफान पठान ने डाला वोट

दोपहर 1 बजे तक 34.74% मतदान,वडोदरा में यूसुफ और इरफान पठान ने डाला वोट

नई दिल्ली। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। राज्य के 14 जिलों की 93 सीटों के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी और शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा। दूसरे चरण में कुल 833 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं,जिनकी किस्मत ईवीएम में बंद होगी। वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस बल के साथ साथ केंद्रीय बलों की भी तैनाती की गई है। साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 14 जिलों की इन 93 सीटों में से 51 पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 39 सीटें गई थीं और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी।

rajeshswari

बता दें कि इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक दिसंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था और करीब 63.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं और 1 दिसंबर को सौराष्ट्र,कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर वोट डाले गए थे।

दूसरे चरण में अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, आणंद, खेड़ा और छोटा उदयपुर जिले की 93 सीटों पर मतदान होगा. अंतिम चरण के चुनाव में घाटलोडिया, विरमगाम और गांधीनगर दक्षिण सीट सबसे ज्यादा चर्चित हैं। घाटलोडिया सीट से गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चुनावी मैदान में हैं, जबकि विरमगाम सीट पर बीजेपी ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को उतारा है और गांधीनगर दक्षिण सीट से बीजेपी ने अल्पेश ठाकोर को उम्मीदवार बनाया है।

इसे भी पढ़े   राहुल-सोनिया पर 50 लाख लगाकर 2000 करोड़ बनाने का केस
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *