यूपी में सबसे बड़ी रेड:71 शहर, 248 GST टीमें,290 जगहों पर छापा;वाराणसी में 14 फर्म पर एक साथ रेड

यूपी में सबसे बड़ी रेड:71 शहर, 248 GST टीमें,290 जगहों पर छापा;वाराणसी में 14 फर्म पर एक साथ रेड
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। UP के 71 शहरों में GST की 248 टीमों ने बड़ी छापामारी की है। सूत्रों के अनुसार 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। करीब 50 करोड़ कीमत का मैटेरियल अलग-अलग शहरों से जब्त हुआ है। क्योंकि कारोबारी मौके पर दस्तावेज ही नहीं दिखा सके। जबकि करीब ढाई करोड़ रुपए कारोबारियों से ऑन स्पॉट जमा कराए गए हैं।

अभी ये रेड का सिलसिला 15 दिसंबर तक चलेगा। इस छापेमारी में वित्त विभाग, राजस्व, खुफिया महानिदेशालय के अधिकारी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि जीएसटी टीम की यह रेड यूपी की सबसे बड़ी रेड है।

नादरगंज और अमीनाबाद में छापा
राज्य कर विभाग को लगातार इनपुट मिल रहे थे कि कई व्यापारी बगैर बिल के माल की बिक्री कर रहे हैं। इस तरह बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी हो रही है। इसको लेकर राज्य कर विभाग की 248 टीमों ने अलग-अलग जिलों में एक साथ छापेमारी की है।

राज्य कर आयुक्त मिनिस्ती एस का कहना है कि इटावा, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर और रामपुर को छोड़कर यूपी के 71 जिलों में अभियान चला है। इन जिलों में चुनाव की आचार संहिता लगी थी। ऐसे में यहां टीम नहीं पहुंची।

लकड़ी, फर्नीचर, स्क्रैप, परचून, घी, तेल, हार्डवेयर, बिल्डिंग मैटेरियल, आयरन, स्टील, मेंथा, होटल आदि का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों द्वारा बड़े पैमाने पर GST कर की चोरी की जा रही है। इसमें फर्जी इन्वाइस जारी करके कर चोरी मिली है। लखनऊ में नादरगंज और अमीनाबाद में छापामारी हुई है।

14 फर्मों पर की छापेमारी
वाराणसी में GST की 3 टीम तीन जगहों पर अलग- अलग छापेमारी की। सीतापुर जिले में भी एक होटल समेत 6 स्थानों में छापेमारी की। एक साथ हुई कार्रवाई से व्यापारी दुकान बंद कर भाग गए। मथुरा में GST टीम ने एक साथ 14 फर्मों पर छापेमारी की। इसके लिए तीन टीमें गठित कर उन्हें अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारी दी थी।

इसे भी पढ़े   CM मान की चेतावनी के बाद भी कार्यालय नहीं पहुंचे अधिकारी, दो बजे तक ड्यूटी पर पहुंचने का दिया था आदेश

ताज इंटरनेशनल पर भी टैक्स रेड हुई है। ताज इंटरनेशनल पर जूते के चमड़े और फोम का कारोबार होता है। गुड्स एंड सर्विस टैक्स विभाग में हेरफेर की टीम को सूचना मिली थी। शकील अहमद ताज इंटरनेशनल के मालिक हैं। वाराणसी में भी GST टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप रहा। वाराणसी में GST की 3 टीम तीन जगहों पर अलग-अलग छापेमारी की।

चंदौली,अयोध्या,रायबरेली में भी माल जब्त, दस्तावेज देखे जा रहे
चंदौली में हाईवेयर शोरूम पर छापामारी हुई। यहां स्टॉक, कागजातों की जांच करीब 4 घंटे तक चली। अयोध्या में सोना ट्रेडर्स पर GST टीम का छापा हुआ। फतेहगंज दालमंडी में सोना ट्रेडर्स हैं। सिस्टर कंसर्न आईजी ट्रेडर्स पर भी छापा मारा गया। GST टीम ने अभिलेखों को जब्त किया है।

रायबरेली में GST विभाग की छापेमारी के बाद कई कारोबारियों ने प्रतिष्ठान पर ताले डाल दिए। हालांकि ऐसे कारोबारियों की भी लिस्ट तैयार हो रही है।

रिटर्न डेटा पर पकड़ में आया खेल
GST विभाग के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि ऐसे व्यापारियों के रिटर्न से संबंधित डेटा चेक किया गया तो बड़े पैमाने पर कर की चोरी का मामला सामने आया है। इसमें टीम सुबह से लेकर शाम तक छापेमारी की। छापे की सूचना के बाद कई शहरों में व्यापारी दुकानें बंद कर भाग गए।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *