नगर निगम में धरने पर बैठी किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर दिया अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन

नगर निगम में धरने पर बैठी किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर दिया अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। कुछ दिन पूर्व सुबह ए ..बनारस.. अस्सी घाट पर हुए विवाद में माला फूल पटरी पर रख कर समान बेचने वाले रेड़ी पटरी वालों की दुकानों को नगर निगम प्रशासन द्वारा हटा दिया गया था चूंकि इसमें गरीब परिवार वर्षो से छोटा रोजगार कर रहा था आज नगरनिगम पर सुबह आठ बजे से ही वहा की महिला दुकानदारो ने किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर के साथ शांति पूर्व नगर निगम से गरीब महिला परिवार आग्रह कर रहा है की अब हम कहा जाए हमे अब रोटी के लिए भी अब मजबूर होना पड़ रहा है अब हमारे सामने जीवकोपार्जन का बहुत बड़ा संकट आ गया है हमारी दुकानें फिर से आवाद की जाए हम नगर निगम की गाइड लाइन का पहले भी पालन कर रहे थे अब भी करेंगे वही सलमा ने कहा कि किन्नर समाज अगर किसी भी गरीब के साथ अन्नायहोगा तो उसके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। हम शांति पूर्व हमारा धरना रहेगा। वही धरना स्थल पर अपर नगर आयुक्त ने आकर धरना को समाप्त करा कर कहा है दस दिन के अंदर कुछ व्यवस्था करदेंगे काशी को स्वच्छ बनाना आपका कर्तव्य है वही इंडियन नेशनल समाज पार्टी राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष दुर्गा सिंह भी गरीब महिलाओं के समर्थन में उतरी और कहा जब भी गरीब के ऊपर अत्याचार होगा तो हमारी पार्टी गरीबों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   बेहतर इम्यूनिटी के लिए रोजाना पीएं गिलोय का काढ़ा,5 मिनट में तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *