नोटबंदी पर SC में सुनवाई पूरी,सरकार ने दिया ‘जरासंध’ का उदाहरण

नोटबंदी पर SC में सुनवाई पूरी,सरकार ने दिया ‘जरासंध’ का उदाहरण

नई दिल्ली। में हुई नोटबंदी को गलत बताने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट ने सभी पक्षों से 2 दिन में लिखित दलील जमा करवाने को कहा है। साथ ही,केंद्र सरकार और रिज़र्व बैंक को नोटबंदी के फैसले से जुड़ी प्रक्रिया के दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में सौंपने की अनुमति दी है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में 58 याचिकाएं दाखिल हुई थीं।

जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ ने 24 नवंबर को मामले पर विस्तृत सुनवाई शुरू की थी। जस्टिस नज़ीर के अलावा संविधान पीठ के अन्य 4 सदस्य हैं-जस्टिस बी आर. गवई, ए. एस. बोपन्ना, वी. रामासुब्रमण्यम और बीवी नागरत्ना। जजों ने इस दौरान याचिकाकर्ता पक्ष की तरफ से पी चिदंबरम और श्याम दीवान जैसे वरिष्ठ वकीलों को सुना। वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमनी दलीलें रखीं। वरिष्ठ वकील जयदीप गुप्ता ने रिज़र्व बैंक की तरफ से बहस की।

6 साल से लंबित है मामला
8 नवंबर 2016 को केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के पुराने नोट वापस लिए थे। इसके खिलाफ कई याचिकाएं दाखिल हुई थीं। 16 दिसंबर 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने मामला 5 जजों की संविधान पीठ को भेज दिया था, लेकिन तब सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी पर रोक लगाने समेत मामले में कोई भी अंतरिम आदेश देने से मना कर दिया था।

केंद्र ने जरासंध का दिया उदाहरण
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपने फैसले का पुरजोर बचाव किया। अटॉर्नी जनरल वेंकटरमनी ने बताया कि यह टैक्स चोरी रोकने और काले धन पर लगाम लगाने के लिए लागू की गई सोची-समझी योजना थी। नकली नोटों की समस्या से निपटना और आतंकवादियों की फंडिंग को रोकना भी इसका मकसद था। इस दौरान उन्होंने महाभारत के पात्र जरासंध का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह जरासंध को चीर कर दो टुकड़ों में फेंका गया था, उसी तरह इन समस्याओं के भी टुकड़े किए जाना जरूरी था।

इसे भी पढ़े   बैंकों से लोन लेने वालों के ल‍िए खुशखबरी,बदल जाएगा पूरा स‍िस्‍टम;RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान

केंद्र सरकार ने यह बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट,1934 के तहत रिजर्व बैंक और सरकार के पास किसी करेंसी नोट को वापस लेने का फैसला लेने का अधिकार है। नोटबंदी के कुछ समय के बाद संसद ने भी स्पेसिफाइड बैंक नोट्स (सेसेशन ऑफ लायबिलिटी) एक्ट,2017 पारित कर इसको मंजूरी दी। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि नियमों का पालन किए बिना नोटबंदी को लागू किया गया था।

रिज़र्व बैंक की दलील
केंद्र सरकार ने यह दावा भी किया कि नोटबंदी की सिफारिश रिजर्व बैंक ने की थी। इसे काफी चर्चा और तैयारी के बाद लागू किया गया था। रिज़र्व बैंक के लिए पेश वरिष्ठ वकील ने कहा कि यह एक आर्थिक फैसला था। इसकी कोर्ट में समीक्षा नहीं हो सकती। यह एक नीतिगत फैसला था। उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले से लोगों को शुरुआती दिक्कतें हुईं,लेकिन इसका मकसद देश को मजबूत करना था।

‘सरकार ने नहीं दी पूरी जानकारी’
याचिकाकर्ता पक्ष की तरफ से सबसे पहले वरिष्ठ वकील चिदंबरम ने बहस की। उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी के फैसले से पहले की प्रक्रिया की ठीक से जानकारी नहीं दी है. न तो 7 नवंबर, 2016 को सरकार की तरफ से रिज़र्व बैंक को भेजी चिठ्ठी रिकॉर्ड पर रखी गई है, न यह बताया गया है कि रिज़र्व बैंक की सेंट्रल बोर्ड की बैठक में क्या चर्चा हुई। 8 नवंबर को लिया गया कैबिनेट का फैसला भी कोर्ट में नहीं रखा गया है।

चिदंबरम ने यह दलील भी दी कि यह फैसला RBI एक्ट, 1934 के प्रावधानों के मुताबिक नहीं था। इस एक्ट की धारा 26 (2) कहती है कि नोट वापस लेने से पहले लोगों को पहले सूचना दी जानी चाहिए, लेकिन यहां एलान के तुरंत बाद देश की 86% मुद्रा अमान्य करार दी गई। इससे लोगों को व्यापार और रोजगार का भारी संकट उठाना पड़ा. उनके मौलिक और संवैधानिक अधिकारों का हनन हुआ।

इसे भी पढ़े   रेस्टोरेंट में काम किया,शादी-फंक्शन में डीजे बजाया:आज बना गिनीज बुक में दर्ज होने वाला इंडिया का पहला टैटू आर्टिस्ट

वरिष्ठ वकील श्याम दीवान ने भी नोटबंदी लागू करने के तरीके में कमियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि पुराने नोट बदलने की तारीख में परिवर्तन किया गया। नवंबर और दिसंबर 2016 में जो लोग भारत से बाहर थे, उन्हें नोट बदलने का मौका नहीं मिला। खुद उनके मुवक्किल के 1.68 लाख रुपए इस वजह से फंस गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *