पुलिस थाने में नौ दिन के अंदर किया 2000 बार फोन,हर बार दी गाली…

पुलिस थाने में नौ दिन के अंदर किया 2000 बार फोन,हर बार दी गाली…

नई दिल्ली। हर देश में नजदीकी पुलिस टीम से संपर्क साधने के कई नियम और कानून बनाए गए हैं। लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है जब लोग इसका दुरूपयोग करते नजर आते हैं। इस कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जब एक शख्स ने सिर्फ नौ दिन में पुलिस को दो हजार से ज्यादा बार फोन कर डाले। इस शख्स ने हर बार पुलिस वालों को गालियां दी लेकिन फिर यह मामला उसको उल्टा पड़ गया।

rajeshswari

पुलिसवालों को गालियां देता
दरअसल, यह घटना जापान के एक शहर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आरोपी शख्स की उम्र 67 साल है और वह एक नजदीकी थाने में बार-बार फोन कर पुलिसवालों को गालियां देता था. हालत यह हो गई थी कि इसने पुलिस तीन को पिछले नौ दिन में 2000 से ज्यादा बार फोन किया। थाने में फोन कर वह पुलिसवालों को गालियां देता था और रख देता था।

कारण नहीं बताता था
यह भी बताया गया कि कई बार जब पुलिस टीम ने उससे फोन करने का कारण पूछा तो वह सिर्फ यही बता देता कि वह सबको नौकरी से निकलवा देगा और सबको सजा दिलाएगा लेकिन कारण नहीं बताता था। इसी बीच यह भी बताया गया कि उसने सिर्फ इसी नौ दिन ही नहीं बल्कि और भी पहले कई बार फोन किए हैं।

कहा मुझे पता था कि…
आखिरकार एक दिन पुलिस की टीम ने उसकी लोकेशन ट्रैस करके उसे अरेस्ट कर लिया। जांच में एक बार फिर पता चला कि यह शख्स पिछले काफी समय से ऐसा कर रहा था। उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार किया और कहा मुझे पता था कि पुलिस किसी दिन मुझे पकड़ने आएगी। लेकिन उसने कारण नहीं बताया। पुलिस उसकी मानसिक हालत की भी जांच करवाएगी।

इसे भी पढ़े   ‘… लेकिन वो झूठ का बड़ा पुलिंदा हैं’,कांग्रेस के 9 सवालों पर बीजेपी का पलटवार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *