चोरों ने 60 सेकेंड में चुराई 7 करोड़ की 5 लग्जरी कारें, पुलिस हुई हैरान

चोरों ने 60 सेकेंड में चुराई 7 करोड़ की 5 लग्जरी कारें, पुलिस हुई हैरान

नई दिल्ली। आपने पिक्‍चरों में तो खूब कार चोरी करते हुए देखा होगा,जिसमें चोर अलग-अलग अंदाज में हाइटेट चोरी या डकैती करते हैं,लेकिन आज हम आपको ऐसी वीडियो बता रहे हैं। जिसे देखकर आप सोचेंगे कि ये तो जरूर कोई पिक्‍चर का सीन है क्‍योंकि चोरों ने सिर्फ 60 सेकेंड में 7 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा कीमत की कारों को चुरा लिया। ये चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। इस वीडियो को देखकर तो पुलिस भी हैरान है। इन चोरों ने इतने शातिर तरीके से कारें चुराई है जिसका अभी तक पुलिस के पास कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। आप खुद ही देखिए इस वीडियो को।

rajeshswari

कैंपस में घुसे और उड़ा ले गए पांच लग्‍जरी कार
महज 60 सेकेंड में चोर पांच लग्जरी कारों को लेकर उड़न छू हो गए। ये मामला इंग्लैंड के एसेक्स काउंटी का है. जहां चोरों ने रात के अंधेरे में चंद सेकेंड में कारें चोरी की। ये पूरी घटना CCTV में भी कैद हो गई है। इप पांच कारों की कीमत 7 करोड़ से भी ज्‍यादा बताई जा रही है। इंग्लैंड के एसेक्‍स काउंटी में थुर्रॉक बोरो के पास बुलफान गांव में ब्रेंटवुड रोड पर स्थित एक कैंपस में चोर अंदर से घुसे। उन्‍होंने पहले दो पोर्श कार और एक मर्सिडीज मेबैक सहित कुल पांच कारों को कैंपस से एक-एक करके निकाला। इनमें से एक चोर ने गेट को खुला रखा और बाकी चोर एक के बाद एक लग्जरी कार को चला कर बाहर ले गए।

चोरों को पकड़ने में पुलिस हुई परेशान, जनता से मांगी मदद
इन शातीरों को पकड़ने में पुलिस के पसीने निकल गए हैं। स्‍थानीय पुलिस ने अब वहां के लोगों से मदद मांगी है। इंग्लैंड में हुई इस चोरी ने जनता और अधिकारियों के होश उड़ा रखे हैं। पुलिस ने खुद इस घटना का वीडियो वायरल कर लोगों से अनुरोध किया है कि उनके पास जो भी सूचना हो उसे वे पुलिस के साथ शेयर करें। एसेक्स पुलिस कारों और चोरों की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस मर्सिडीज मेबैक कार को बरामद करने में कामयाब रही है।

इसे भी पढ़े   तालाब में मछली मारने के दौरान मगरमच्छ के हमले

कैंपस में ऐसे घुसे चोर
डकैती के मामले में एक्‍स्‍पर्ट ने पुलिस को बताया है कि चोरों ने कैंपस में जाने के लिए पहले सामने वाले गेट के बोल्ट काट दिए और फिर वहां घुस कर इस घटना को अंजाम दिया।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *