मुनाफावसूली की आंधी में औंधे मुंह गिरकर भारतीय शेयर बाजार हुआ बंद,सेंसेक्स ने 878 अंकों का लगाया गोता

मुनाफावसूली की आंधी में औंधे मुंह गिरकर भारतीय शेयर बाजार हुआ बंद,सेंसेक्स ने 878 अंकों का लगाया गोता
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारतीय शेयर में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है। गुरुवार को निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई। तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आने वाले दिनों में ब्याज दरें बढ़ाने के संकेतों के चलते भी ये गिरावट रही। आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 878 अंकों की गिरावट के साथ 62000 अंकों के नीचे 61,799 पर बंद हुआ तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 245 अंकों की गिरावट के साथ 18415 अंकों पर बंद हुआ है।

सेक्टोरेल अपडेट
बाजार को गिराने में बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी स्टॉक्स का बड़ा हाथ रहा है। निफ्टी बैंक 550 अंकों यानि 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 43,492 पर बंद हुआ है। निफ्टी आईटी में 2.11 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.88 फीसदी की गिरावट रही। पीएसयू बैंकों के तेजी पर आज ब्रेक लग गया और पीएसयू इंडेक्स में भी 1.88 फीसदी की गिरावट रही है।

शेयरों का हाल
बाजार में शेयरों की चाल पर नजर डालें तो सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयरों में केवल तेजी रही बाकी दूसरे सभी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। टेक महिंद्रा में 4.04 फीसदी, इंफोसिस में 2.75 फीसदी, टाइटन में 2.55 फीसदी, एचडीएफसी में 2.18 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

गिरावट से निवशकों को नुकसान
बाजार में आज 3680 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 2152 शेयर गिरकर बंद हुए और केवल 1404 शेयरों में तेजी रही। निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपये की करीब गिरावट आई है। 291 लाख करोड़ रुपये से घटकर बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 288.36 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।

इसे भी पढ़े   काशी में माँ अन्नपूर्णा के दर्शन से प्राप्त होता है सौंदर्य और सौभाग्य

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *