‘बिना जांच के ही आतंकी घोषित कर दिया’,मंगलुरु ब्लास्ट पर बोले डीके शिवकुमार

‘बिना जांच के ही आतंकी घोषित कर दिया’,मंगलुरु ब्लास्ट पर बोले डीके शिवकुमार

नई दिल्ली। पिछले महीने कर्नाटक के मंगलुरु में हुए कुकर बम ब्लास्ट को लेकर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी नीत बसवराज बोम्मई की सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने इसको ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है।

rajeshswari

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने 20 नवंबर 2022 को हुए बम धमाके में राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले की जांच किए बिना ही इस घटना में शामिल आरोपी को आतंकी बता दिया था।

डीके शिवकुमार ने क्या आरोप लगाया?
डीके शिवकुमार ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ वोटर्स का डाटा चोरी करने का खुलासा किया था लेकिन उससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इतनी छोटी घटना को सरकार ने आतंकी साजिश करार दिया है।

डीके शिवकुमार ने पूछा कि क्या वो बहुत बड़ा आतंकवादी है, कौन आतंकवादी है? DGP को कैसे पता चला कि वो आतंकवादी है? बिना जांच के उन्होंने कैसे फैसला कर लिया? उन्होंने क्या जांच की, कितनी जांच की, उन्होंने इतनी जल्दबाजी क्यों की?

उन्होंने पूछा कि क्या ये मुंबई जैसा अटैक था,पुलवामा जैसा था? वहां ऐसा कुछ नहीं था, किसी ने कोई गलती की होगी,लेकिन आपने उसे किस तरह प्रोजेक्ट किया, ये लोग वोटर्स का डाटा चुरा रहे थे,उससे ध्यान हटाने के लिए उन्होंने ये सब किया है।

क्या है मंगलुरू ब्लास्ट केस?
कर्नाटक के मंगलुरू में 19 नवंबर को एक ऑटो में एक बम ब्लास्ट हुआ था। ऑटो में सवार यात्री के पास से बैटरी,तार और सर्किट वाला कुकर बरामद हुए थे। तब कर्नाटक के डीजीपी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि मंगलुरू में ऑटो में जो विस्फोट हुआ है वो दुर्घटनावश नहीं हुआ है बल्कि गंभीर क्षति पहुंचाने के इरादे से की गई एक आतंकी घटना है।

इसे भी पढ़े   जमीनी विवाद में हुई महिला की मौत

इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था। सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि जब संदिग्ध का घर तलाशा गया तो उसके पास से कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली थी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *