तवांग झड़प पर विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट,खरगे बोले-‘चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई झड़प का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। विपक्ष इस पर सदन में चर्चा की मांग पर अड़ा है। इस मुद्दे पर विपक्ष ने सोमवार (19 दिसंबर) को राज्यसभा से वॉकआउट किया है।
विपक्ष के रुख पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा,”कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर ओछी राजनीति कर रही है। यहां तक कि संसद के नियमों की भी अनदेखी कर रही है जब यूपीए की भी सरकार थी तब भी इस तरह के संवेदनशील मसलों पर चर्चा नहीं करवाई गई थी। एक तरफ तो सेना सीमा पर डटी हुई है वहीं राहुल गांधी ऐसे बयान देकर सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं।”
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है। इस मुद्दे पर हम चर्चा नहीं करेंगे तो और किस बात को लेकर क्या चर्चा करेंगे? हम सदन में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं।
भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा करने के उनके नोटिस को अस्वीकार किए जाने के चलते संयुक्त विपक्ष ने राज्यसभा में वॉक आउट किया।
चीन सीमा पर कथित निर्माण का मुद्दा उठा
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सोमवार (19 दिसंबर) को राज्यसभा में चीन सीमा पर हो रहे कथित निर्माण का मुद्दा उठाया। बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने चीन के साथ सीमा मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया था।
राहुल गांधी ने क्या लगाए थे आरोप?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है,जबकि भारत सरकार सोई हुई है और खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों को पीटा जा रहा है।
बीजेपी भी राहुल गांधी पर हमलावर
अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों की झड़प संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर बीजेपी भी हमलावर है। बीजेपी ने शनिवार को तीखा हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस को उन्हें फौरन पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। वहीं,बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राहुल गांधी पर चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया था। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने भी आरोप लगाते हुए कहा था राहुल गांधी न केवल भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं,बल्कि देश की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।