‘मेरा मुंह खुला तो उतर जाएगा धोती-पैजामा’ जानिए CM नीतीश और तेजस्वी पर क्यों भड़के प्रशांत

‘मेरा मुंह खुला तो उतर जाएगा धोती-पैजामा’ जानिए CM नीतीश और तेजस्वी पर क्यों भड़के प्रशांत

नई दिल्ली। राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार सरकार पर काफी आक्रामक हैं। हाल ही में बिहार के मोतिहारी में जारी जन सुराज यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार के नेताओं को हमला बोला है। दरअसल प्रशांत किशोर ने राज्य के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दो टूक चेतावनी दी और बोले,’मेरा मुंह खुलवा दीजिएगा तो किसी का धोती-पैजामा नहीं बचेगा’

बता दें कि प्रशांत किशोर ने कल्याणपुर हाई स्कूल में स्थानीय मीडिया से संवाद के दौरान कहा कि जन सुराज पदयात्रा के लिए पैसा वहां से आ रहा है, जहां मैंने सरकार बनाने में अपना कंधा लगाया है। आज देश में 6 राज्यों में ऐसी सरकार है,जहां मैंने चुनाव में उनकी जीत के लिए मदद की थी, इसलिए आज हम उनसे मदद ले रहे हैं। जब मैं हर गली-गली बोल रहा हूं कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अगर सही है तो उसकी मदद मैं करूंगा, चुनाव लड़ाऊंगा। अगर मैं अमीर और गलत लोगों से पैसा लूंगा तो उन गरीबों को कहां से लड़ाऊंगा?

आखिर क्यों प्रशांत किशोर ने दी सरकार को चेतावनी
मीडिया से संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि,”आज RJD, JDU के नेता जो बिहार के गरीब लोगों को लूट कर अपना-अपना काम चला रहे हैं,अपना बर्थडे चार्टर प्लेन में मना रहे हैं। उनसे पत्रकार कभी क्यों नहीं पूछते कि आखिर वो इतना पैसा कहां से ला रहे हैं? खैर! मैंने तो इन पार्टियों के लिए काम भी किया है। अगर मेरा मुंह खुल गया तो किसी का धोती-पैजामा नहीं बचेगा, है किसी में दम तो हमको पकड़ के दिखा दे। हमारे हर काम के लिए चेक से पैसा लिया-दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़े   स्टांप राज्य मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *