रवीना टंडन का नाम सुनकर शर्म से लाल हुए Khan Sir,कपिल शर्मा ने पूछ ली…

रवीना टंडन का नाम सुनकर शर्म से लाल हुए Khan Sir,कपिल शर्मा ने पूछ ली…

नई दिल्ली। फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। टीआरपी लिस्ट में भी ये शो अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। आइए दिन जानी-मानी हस्तियां शो की शोभा बढ़ाती नजर आती हैं। अपकमिंग एपिसोड में एक नहीं बल्कि कई हस्तियों की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। शो में मोटिवेशनल स्पीकर्स की एंट्री होगी. इसका लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

rajeshswari

कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किए जाने वाले कॉमेडी शो के अपकमिंग एपिसोड में मोटिवेशनल स्पीकर्स गौर गोपाल दास,विवेक बिंद्रा,खान सर और सिंगर्स अल्ताफ राजा,श्वेता शेट्टी,शब्बीर कुमार और सुनीता राव नजर आएंगे। लेटेस्ट प्रोमो में कपिल शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास के साथ मस्ती करते नजर आए और उनसे मोहब्बत से जुड़ा सवाल कर दिया। साथ ही उन्होंने खान सर के नाम से मशहूर फैजल खान के भी राज खोलते दिखे।

रवीना टंडन का नाम सुनकर शरम से लाल हुए खान सर
हुआ यूं कि खान सर बॉलीवुड की हसीना रवीना टंडन को फॉलो करते हैं। अब अपने शो में कपिल ने खान सर से पूछ लिया कि,वह रवीना को भी फॉलो करते हैं क्या। हां में जवाब देते हुए खान सर का चेहरा ब्लश करने लगता है। उनकी मुस्कुराहट देखकर कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि रवीना का नाम सुनते ही वह कितना मुस्कुराने लगे।

गौर गोपाल से पूछा ‘मोहब्बत’ से जुड़ा सवाल
कपिल शर्मा गोपाल दास का स्वागत करने के बाद कहते हैं, “सर का एक वीडियो देखा, जिसमें वह गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की बात करते हैं। गुस्ताखी माफ हो सर। ये आपको स्टूडेंट होने का एक्सपीरियंस है या फिर कभी मोहब्बत में भी पड़े हैं।” गौर गोपाल दास कपिल के इस मजेदार सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, “कपिल आज बहुत लिबर्टी ले रहे हैं।”

इसे भी पढ़े   ​​​​​​​पत्नी चाय लेकर गई तो फंदे से लटका मिला पति,डिप्रेशन में महिला ने दे दी जान

यही नहीं,गोपाल भी बाकी ऑडियंस को हंसाने में पूरा योगदान कर रहे थे। उन्होंने ऑडियंस को हाथ उठाने के लिए कहा और पूछा कि, इनमें से कितने लोग हैं,जिन्हें प्रॉब्लम है। कई लोग हाथ नहीं उठाते हैं, इस पर गोपाल मजाक में कहते हैं कि जिन लोगों ने हाथ नहीं उठाया, उन्हें लगता है वह उन पर भरोसा करेंगे। इसके बाद वह अल्ताफ राज और बाकी गेस्ट्स के साथ भी बहुत मस्ती करते नजर आए।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *