ठंड का सितम;एक ही शहर में 24 घंटे के अंदर हार्ट और ब्रेन अटैक से गई 25 लोगों की जान

ठंड का सितम;एक ही शहर में 24 घंटे के अंदर हार्ट और ब्रेन अटैक से गई 25 लोगों की जान

लखनऊ। उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी सितम ढा रही है। हाड़ कंपाने वाली ठंड और शीतलहरों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। यह मौसम में हार्ट-ब्रेन के मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में ठंड के बीच हार्ट और ब्रेन अटैक ने कई लोगों की जिंदगी छीन ली है। सिर्फ गुरुवार को ही कानपुर के दो सरकारी अस्पतालों में हार्ट और ब्रेन अटैक से 25 रोगियों की मौत हो गई। कानपुर में 7 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 15 मरीजों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

rajeshswari

मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर में शीत लहर के चलते हार्ट मरीजों की समस्या लगातार बढ़ रही है। अब तक कानपुर के हृदय संस्थान में 700 से ज्यादा मरीज इलाज कराने आ चुके हैं। इनमें से 40 लोगों की हालत गंभीर पाई गई, जिसके बाद उन्हें भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि 39 मरीजों का ऑपरेशन भी किया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि ठंड में अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने से नसों में खून का थक्का जम जा रहा है। इससे हार्ट और ब्रेन अटैक पड़ रहा है।

फिलहाल कानपुर में हार्ट और ब्रेन अटैक से मरने वालों का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया है, इनमें से 17 हृदय रोगी कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी तक ही नहीं पहुंच पाए। उससे पहले ही इन मरीजों को चक्कर आए और वो बेहोश हुए। बाद में इन मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कानपुर के हृदय संस्थान में 22 मरीजों की जान गई, जबकि 3 मरीजों ने हैटल अस्पताल में दम तोड़ा।

इसे भी पढ़े   मुजफ्फरनगर : पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश ढेर

उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम बदस्तूर जारी
उल्लेखनीय है कि नए साल के पहले दिन से ही उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके चलते आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। सर्दी के साथ शीतलहर लोगों का खून जमाने पर आतुर है। उत्तर प्रदेश में कई जगह तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *