महिला पर पेशाब मामला:4 केबिन क्रू और पायलट को कारण बताओ नोटिस,एयर इंडिया CEO ने जताया दुख

महिला पर पेशाब मामला:4 केबिन क्रू और पायलट को कारण बताओ नोटिस,एयर इंडिया CEO ने जताया दुख

नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया था। इस मामले में अब एयर इंडिया ने चार केबिन क्रू और एक पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्हें तत्काल प्रभाव से रोस्टर से हटा दिया है। एयर इंडिया का कहना है कि इससे सभी कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले को लेकर सख्ती से जांच की जाएगी। एयर इंडिया ने कहा कि वह इस मामले को लेकर काफी ज्यादा चिंतित है।

rajeshswari

एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत होकर महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. मिश्रा की गिरफ्तारी कल रात हुई है जिसे बेंगलुरु से दिल्ली लाया जा चुका है। आज उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?
पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान बिजनेस क्लास में सफर कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे में धुत होकर 70 साल की एक महिला पर पेशाब कर दिया था। महिला की तरफ से शिकायत मिलने के बाद,शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 294, 509 और 510 के तहत मामला दर्ज किया गया। अब इस मामले में एयर इंडिया भी एक्शन मोड पर आ गई है।

इस मामले को लेकर इसी फ्लाइट में यात्रा करने वाले एक यात्री ने बताया कि एयर इंडिया के स्टाफ की तरफ से भी लापरवाही की गई। पीड़ित महिला की तुरंत मदद नहीं की गई और उसे कई घंटों तक गंदी सीट पर बैठाए रखा गया। मामले के आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गहन जांच-पड़ताल के चलते बेंगलुरु से गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़े   एनसीईआरटी की टीम ने काशी विद्यापीठ के प्राथमिक विद्यालयों का किया सर्वेक्षण
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *