भूकंप की मार से बेहाल तुर्किए के लिए भारत ने बढ़ाया कदम,NDRF के साथ भेजी राहत सामग्री

भूकंप की मार से बेहाल तुर्किए के लिए भारत ने बढ़ाया कदम,NDRF के साथ भेजी राहत सामग्री

नई दिल्ली। 6 फरवरी की सुबह तुर्किए और सीरिया में भूकंप ने तबाही मचा दी। इस भूकंप में अब तक 4000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार की सुबह तुर्किए और सीरिया में एक के बाद एक करके लगातार तीन भूकंप आए इस भूकंप की तीव्रता 7.8 रिक्टर बताई जा रही है। इस दैवीय हादसे ने दोनों देशों में तबाही मचा दी है। ऐसे में भारत ने सबसे पहले भूकंप पीड़ित इलाकों में मदद का ऐलान किया और राहत एवं सामग्री का पहला जत्था रवाना कर दिया है।

rajeshswari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दैवीय आपदा पर अफसोस जाहिर किया और एक अच्छे पड़ोसी का दायित्व निभाते हुए पूर मदद का आश्वासन दिया। पीएमओ के ऐलान के तुरंत बाद ही दो टीमें एनडीआरएफ की कुछ राहत सामग्री के साथ भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए रवाना हो चुकी हैं। भारतीय वायुसेना विमान में भूकंप राहत सामग्री,अपडेटेड ड्रिलिंग मशीन, राहत एवं बचाव दल जिसमें पुरुष एवं महिला दोनों शामिल हैं, इन सब को भेजा गया है।

भूकंप पीड़ितों को भेजी गई राहत सामग्रीः अरिंदम बागची
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची भारत से भेजी जाने वाली राहत सामग्री के वीडियो को ट्वीट करके बताया कि भारत इस विपत्ति के समय पूरी तरह से भूकंप पीड़ितों के साथ खड़ा है। भारत के पीएमओ से मदद के ऐलान के कुछ घंटों के बाद ही वायुसेना का एक विमान राहत सामग्री, डॉग स्क्वॉड और एनडीआरएफ जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल है भेज दिया गया है।

भूकंप से आए विनाश में 4 हजार से ज्यादा लोगों के मौत
सोमवार को आए भूकंप में कुछ ही क्षणों में वहां की मजबूत इमारतें भी ताश के पत्तों की तरह से ढह गईं। हादसे में 5 हजार से भी ज्यादा इमारतें ध्वस्त हुईं और 4 हजार से भी ज्यादा लोगों ने अब तक अपनी जान गंवाई है। अभी भी मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों में भूकंप से पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने उन्हें हर संभव मदद देने का ऐलान किया है।

इसे भी पढ़े   आज का मौसम
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *