25 लाख के लोन पर कितनी बढ़ेगी आपकी EMI
नई दिल्ली । RBI ने अपनी नई मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया है। इसमें GDP ग्रोथ के अनुमानों के अलावा रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसमें कुल 25 बीपीएस की वृद्धि की गई है और अब यह 6.50 प्रतिशत हो गई है। रेपो रेट के बढ़ने के साथ ही बैंकों द्वारा खुदरा ऋण में ब्याज दर बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है।
रेपो रेट बढ़ने का असर सीधा असर जनता द्वारा लिए गए लोन पर होता है। आम शब्दावली में कहें तो इससे मासिक EMI में बढ़ोतरी होती है। इसलिए, आज हम आपको आसान भाषा में बता रहे हैं कि रेपो रेट का EMI पर किस तरह से असर पड़ता है।
कैसे पड़ेगा EMI पर असर
RBI के फैसले के बाद हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगी, जिससे आपके द्वारा ली गई लोन की EMI भी बढ़ जाएगी। इससे दरों में वृद्धि का सीधा असर नए लोन लेने वालों और बैंक जमाकर्ताओं पर पड़ेगा। इस बार कुल 25 बीपीएस की वृद्धि की गई है, जिसका मतलब है कि होम लोन पर मौजूदा ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी।
आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर
मान लीजिए, अपने 20 साल के लिए होम लोन लिया है, जिसके लिए आपको 8.60% के हिसाब से ब्याज दर का भुगतान करना पड़ता है। ऐसे में बढ़ोतरी के बाद ये ब्याज दर 8.85% हो जाएगी। अब इसके हर महीने जेब पर पड़ने वाले असर को समझते हैं।
लोन की रकम
पुराना ब्याज
EMI
नया ब्याज
EMI सालाना बोझ
25 लाख 8.60% 21,854 8.85% 22,253 4,788 रुपये
40 लाख 8.60% 34,967 8.85% 35,604 7,644 रुपये
50 लाख 8.60% 43,708 8.85% 44,505 9,564 रुपये
लगातार छठी बार बढ़ा रेपो रेट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह छठी बार है, जब RBI ने अपने रेपो रेट को बढ़ाया है। साल 2022 में पांच मॉनिटरी पॉलिसी की बैठकों में रेपो रेट में 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। अपनी दिसंबर की मौद्रिक नीति में केंद्रीय बैंक ने 35 बीपीएस का इजाफा किया था।